Tanuja Nath Goswami Pithoragarh : पिथौरागढ़ की तनुजा नाथ गोस्वामी का भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ में चयन, मेरिट में पाया चौथा स्थान..
Tanuja Nath Goswami Pithoragarh : उत्तराखंड की होनहार प्रतिभाशाली बेटियां आज शिक्षा, रंगमंच, साहित्य , नृत्य के क्षेत्र में अपनी मेहनत के बलबूते पर विशेष उपलब्धियां हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले की तनुजा नाथ गोस्वामी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ में हुआ है।
यह भी पढ़े :डीएम वंदना रह चुकी हैं पिथौरागढ़ में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला एम्बेसेडर
Pithoragarh Tanuja Nath Goswami bharatendu natya academy selection : बता दें पिथौरागढ़ जिले की तनुजा नाथ गोस्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय कौशल से विशेष उपलब्धि हासिल की है जिसके चलते भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ मे उनका चयन हुआ है । बताते चलें भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ में देशभर के केवल 20 कलाकारों ने स्थान प्राप्त किया है जिसमें तनुजा ने चौथा स्थान हासिल किया है । तनुजा नाथ पुत्री नवीन नाथ गोस्वामी कि इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक तनुजा पिछले 5 वर्षों से भाव राग ताल नाट्य अकादमी से जुड़ी हुई है जो नाट्य कला का अभ्यास करते हुए देशभर की विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग ले चुकी है।बताते चले भारतेंदु नाट्य अकादमी देश की अग्रणी नाट्य शिक्षण संस्थान में से एक है जहां से अनेक प्रतिष्ठित रंगकर्मी और फिल्म कलाकारों ने अपने जीवन की शुरुआत की है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।