Shweta Manjgai kaladhungi Nainital: 28 सितंबर को देहरादून में आयोजित होने वाली विज्ञान प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन में हल्द्वानी की श्वेता मंजगाई उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से होंगी सम्मानित…..
Shweta Manjgai kaladhungi Nainital: उत्तराखंड की होनहार बेटियों की जितने प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की होनहार बेटियां हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। इसी बीच नैनीताल जिले के दूरस्थ स्कूल में कार्यरत शिक्षिका डॉक्टर श्वेता मजगाॅई को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान उन्हें विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जा रहा है। जिसका आयोजन 28 सितंबर को देहरादून में किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि यह पुरस्कार उन सभी शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों में रुचि जागृत की हो साथ ही विज्ञान शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: गढ़वाल विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर विश्व के शीर्षस्थ वैज्ञानिकों में शामिल
Uttarakhand vigyan shiksha Prasar Award बता दें 28 सितंबर को देहरादून में आयोजित होने वाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन में नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक के कालाढूंगी के दूरस्थ स्थित विद्यालय राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर में कार्यरत विज्ञान अध्यापिका डॉक्टर श्वेता मजगाॅई प्रतिष्ठित उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 से सम्मानित होंगी। दरअसल श्वेता सहायक अध्यापक विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं जिन्हें राज्य में नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। बताते चलें यूसर्क द्वारा यह सम्मान राज्य में विज्ञान शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा सामाजिक चेतना के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु दिया जाता है। डॉक्टर श्वेता विगत वर्षों से विभिन्न छात्र केंद्रित वैज्ञानिक शैक्षणिक गतिविधियों तथा नवाचारी गतिविधियों में छात्रों के साथ प्रतिभाग करती रहती है और बच्चों को नवाचार के माध्यम से कक्षा कक्ष शिक्षण कराती हैं उनका शिक्षण कार्य जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल ऑडियो विज़ुअल एड्स लर्निंग बाय डूइंग तथा नवाचारों पर आधारित होता है जिससे बच्चों को विज्ञान विषय को आसानी से सीखने में सहायता मिलती है। डॉक्टर श्वेता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली की अंजू सती ने जीता मिसेज उत्तराखंड का खिताब, बढ़ाया जिले का मान