Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Tehri garhwal Kutty Rawat Bagiyal qualified UGC NET exam.

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

उत्तराखंड: बागी गांव की कुट्टी रावत ने उत्तीर्ण की UGC NET की परीक्षा, भविष्य में बनना चाहती हैं IAS

कुट्टी रावत (Kutty Rawat) ने 64 फीसदी अंकों के साथ पास की यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम..

देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि की बेटियों ने अपनी सफलता की कहानी ना लिखी हों। शिक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, गीत-संगीत से लेकर नृत्य के रंगमंच तक यहां तक कि फिल्मी दुनिया और टेलीविजन धारावाहिकों के साथ ही राष्ट्रीय मीडिया में भी देवभूमि की बेटियों ने सफलता हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई है। आज हम आपको देवभूमि की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता तथा क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के बागी गांव की रहने वाली कुट्टी रावत (Kutty Rawat) की, जिन्होंने हाल ही में भूगोल विषय में 64 फीसदी अंकों के साथ यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET) उत्तीर्ण की है। कुट्टी की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उसके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम घोषित, तनुजा बनी भूगोल की असिस्टेंट प्रोफेसर

भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती है कुट्टी:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के रौणद रमोली पट्टी के बागी गांव निवासी कुट्टी रावत बगियाल ने भूगोल विषय में 64 फीसदी अंक प्राप्त कर यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। बता दें कि भविष्य में आईएएस बनने की चाह रखने वाली कुट्टी ने राजकीय महाविद्यालय लंबगांव से वर्ष 2016 में बीए किया तत्पश्चात उन्होंने यही से 2018 में अंग्रेजी और भूगोल विषय से एक साथ एमए किया। इसके बाद वह नेट की परीक्षा की तैयारियों में जुट गई। उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि उन्हें हाल ही में घोषित हुए यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में सफलता हासिल हुई है। बताते चलें कि कुट्टी के पिता ममराज रावत एक किसान है जबकि उनकी मां विमला देवी एक कुशल गृहणी है। कुट्टी के पति दीपक बगियाल सामाजिक कार्यकर्ता है। कुट्टी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है।

यह भी पढ़ें:- उतराखण्ड: लमगड़ा की श्‍वेता ने कड़ी मेहनत और संघर्ष से यूपीएससी परीक्षा की उतीर्ण बनीं आईएएस

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top