Connect with us
Uttarakhand news: Tehri Garhwal News Today of school teacher renu Singh heart attack death in devprayag

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: शिक्षिका की स्कूल में हार्ट अटैक पड़ने से गई जिंदगी दौड़ी शोक की लहर..

Tehri Garhwal News Today: टिहरी गढ़वाल के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका की हार्ट अटैक से हुई मौत 

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां एक शिक्षिका की विद्यालय में हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के राजेंद्र नगर निवासी 49 वर्षीय रेनू देवप्रयाग विकासखंड के हिसारियाखाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय त्यूड़ी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। वह अपने परिवार के साथ देवप्रयाग तहसील क्षेत्र में रह रही थी। बीते सोमवार को जैसे ही वह स्कूल पहुंचीं। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर परिजन उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।(Tehri Garhwal News Today)

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ में पांच वर्षीय बच्चे को उधेड़ दिया खूंखार गुलदार ने बमुश्किल बची जिन्दगी

डॉक्टरों द्वारा मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है। वही इस मामले में कोतवाली निरीक्षक श्रीनगर सतवीर बिष्ट का कहना है कि अस्पताल से शिक्षिका के निधन की सूचना मिली है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना के बाद से जहां शिक्षिका के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे शिक्षा जगत में भी शौक की लहर दौड़ गई है।आपको बता दें कि आजकल हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसमें से 40 से 50 वर्ष के लोग इसकी वजह से अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं। बीते कुछ दिन पूर्व बागेश्वर में एक पूर्व फौजी को बैंक में गार्ड की ड्यूटी को जाते समय रास्ते में ही हार्ट अटैक पड़ गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!