Tehri Garhwal Simran Missing: थौलधार ब्लॉक की 14 वर्षीय सिमरन लापता, ढूंढने में करें मदद…
Tehri Garhwal Simran Missing: उत्तराखंड में बच्चियों समेत महिलाओं के लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है जो प्रदेश में दिन प्रतिदिन बेहद चिंतनीय विषय बनता जा रहा है। दरअसल प्रदेश से अभी तक कई सारी महिलाएं लापता हो चुकी है जिनका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है वही इस बीच टिहरी जिले से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर 14 वर्षीय सिमरन एक हफ्ते से लापता चल रही है जिसका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: 7वी कक्षा की छात्रा निशा लापता, शेयर करें बच्ची को ढूंढने में परिजनों की मदद करें
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के डाबरी पट्टी जुवा पोस्ट ऑफिस काफ्लपानी की निवासी 14 वर्षीय सिमरन पुत्री मस्तलाल बीते 20 अप्रैल की शाम करीब तीन से चार बजे के आसपास कान्डीखाल से लापता चल रही है जिसके चलते नाबालिक बच्ची के परिजन बेहद चिंतित हैं वही उनका रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक सिमरन ने कांडीखाल से अपने गांव डाबरी जाने के लिए किसी अज्ञात वाहन से लिफ्ट ली थी मगर वह काफी देर तक घर नहीं लौटी इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया जिसके कारण थक हारकर परिजनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी पुलिस प्रशासन में दर्ज करवाई है लेकिन सिमरन का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। यदि किसी को भी सिमरन के बारे में कुछ भी पता चलता है तो वह कांडीखाल थाने में उससे संबंधित जानकारी दे सकते हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।