Tehri News Hindi : संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान की गई जिंदगी, हत्या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस, परिजनों को लगा सदमा..
Tehri News Hindi : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की टिहरी थाने के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई जिस पर परिजनों ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का लग रहा है जिससे मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं है जिसके चलते जिला अधिकारी तक यह मामला पहुंच गया है वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को जांच का भरोसा दिलवाया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दो युवतियों की ह्त्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप……
Tehri News Hindi PRD Jawan Roshan Prasad Nautiyal: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के प्रतापनगर के पुजार गांव के रहने वाले 38 वर्षीय रोशन प्रसाद नौटियाल पीआरडी जवान थे जिनकी तैनाती नई टिहरी में थी। दरअसल बीते शनिवार की सुबह रोशन का शव संदिग्ध अवस्था में थाने के अंदर पड़ा मिला जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया वहीं उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे मे लेते हुए कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है जिसके लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को नौकरी दिलाने की कहीं बात ( Tehri News Hindi)
वहीं जब मृतक के परिजन टिहरी अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने रोशन की मौत पर संदेह जताते हुए उचित कार्यवाही की माँग कर जमकर हंगामा किया जिस पर पुलिस ने परिजनों को समझाया। हालांकि परिजनों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। मामला सामने आने के बाद जिला अधिकारी ने जांच की बात कहते हुए पीआरडी जवान की पत्नी को नौकरी दिलाने का भरोसा जताया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।