Connect with us
Uttarakhand News: The journey from Dehradun to Ludhiana will be very easy, two flights are starting. Dehradun hindan Ludhiyana Flight

उत्तराखण्ड

Good News: देहरादून से लुधियाना का सफर होगा बेहद आसान हो रही हैं दो फ्लाइटें शुरू..

Dehradun Ludhiyana Flight: देहरादून से हिंडन होते हुए लुधियाना के लिए संचालित होगी फ्लाइट, 6 सितंबर से भरेगी उड़ान….

देश की राजधानी दिल्ली से देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों को एक और नई उड़ान सेवा की सौगात मिलने जा रही है। जी हां… एनसीआर के पास गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से देहरादून के लिए आगामी छः सितंबर से न‌ई उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही इस एयरपोर्ट से ही लुधियाना के लिए छः सितम्बर से जबकि भटिंडा के लिए भी 15 सितंबर से उड़ान सेवा शुरू होगी। बताया गया है कि इन तीनों हवाई सेवाओं का संचालन बिग चारटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 19 सीटर चार्टर प्लेन के जरिए किया जाएगा।
(Dehradun Ludhiyana Flight)
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून लखनऊ के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ये रहेंगे स्टेशन…

सबसे खास बात तो यह है कि इस सेवा के शुरू होने से एनसीआर से देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही देहरादून-लुधियाना के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी। बताया गया है कि यह फ्लाइट देहरादून से यात्रियों को लेकर करीब पचास मिनट में हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी और वहां से पंजाब के लुधियाना के लिए उड़ान भरेगी। वापसी में लुधियाना से यह फ्लाइट पुनः हिंडन एयरपोर्ट होते हुए देहरादून के लिए रवाना होगी। बात अगर इस फ्लाइट के किराए की करें तो कंपनी द्वारा गाजियाबाद से लुधियाना का किराया जहां 2098 रूपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है वहीं हिंडन एयरपोर्ट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचने के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 2544 रूपए का किराया देना होगा।
(Dehradun Ludhiyana Flight)

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: रंग ला रहा DM वंदना का एक्सन 14 चौराहों तिराहों का होगा कायाकल्प डीपीआर तैयार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!