Dehradun kerala story news : देहरादून में द केरला स्टोरी जैसा कांड, दोस्ती के बाद झूठे वादे और धर्मांतरण कर निकाह की साजिश हुई नाकाम …
The Kerala Story like case in Dehradun, youth convert religion to hindu girl friendship marry using a false name dehradun uttrakhand news today : उत्तराखंड में धर्म की आड़ में कुछ मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा हिंदू युवतियों को अपने झूठे जाल मे फंसाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां पर मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से ना सिर्फ दोस्ती की बल्कि उसे अपने झूठे वादे में फंसाकर धर्मांतरण के बाद निकाह की साजिश रची। हालांकि युवती की सतर्कता के चलते बड़ी वारदात की घटना होने से टल गई। पुलिस प्रशासन द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़े :Kichha love Jihad: किच्छा फर्जी ID से मुस्लिम युवक ने जीता हिंदू युवती का दिल ले गया होटल में
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के रानीपोखरी मे अबू तालिब नाम के युवक ने हिंदू धर्म की युवती से फेसबुक की जरिए पहले दोस्ती की। इसके बाद अबू ने अपने साथी अब्दुर रहमान के साथ मिलकर युवती को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाते हुए कई झूठे वादे किए। इतना ही नहीं बल्कि उसने युवती की मुलाकात अपने दोस्त अयान से कराई। इसके बाद युवती को दिल्ली ले जाकर दोनों का निकाह कराने की साजिश रची। इतना ही नहीं बल्कि वो योजना के तहत बुर्का पैसे और कैब लाकर युवती को दिल्ली ले जाने की तैयारी में थे। जहां पर उसका निकाह करने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। हालांकि आखिर समय पर युवती ने उनके साथ जाने से मना कर दिया जिसके कारण द केरला स्टोरी जैसा कांड होने से बच गया।
आगरा का छांगुर गैंग गिरफ्तार
इस पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा छांगुर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। हैरानी की बात तो यह है कि चारों आरोपी आगरा में भी धर्मांतरण के दूसरे मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं जिन्हे बीते शनिवार को देहरादून कोर्ट में पेश किया गया। आगरा पुलिस द्वारा आरोपियों को देहरादून लाया गया था जहां पर कोर्ट में पेशी होने के बाद चारों को वापस आगरा ले जाया गया है।
आरोपियों की साजिश हुई नाकाम
पुलिस प्रशासन की जांच पड़ताल में सामने आया कि युवती को अब्दुर रहमान नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर धर्मांतरण के लिए बहकने की कोशिश की थी जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि साजिश में अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह निवासी भगत विहार करावलनगर दिल्ली, एसवी कृष्णा उर्फ आयशा निवासी एलडीडीए डे गोवा, अब्दुर रहमान उर्फ रुपेंद्र सिंह निवासी मोहम्मद हुकूमतपुर सहसपुर देहरादून मूल निवासी मैनपुरी यूपी, अबू तालिब निवासी किदवईनगर खालापार मुजफ्फरनगर शामिल थे।
आरोपियों के खिलाफ वारंट बी जारी
देहरादून पुलिस ने कोर्ट मे वारंट बी जारी करने का अनुरोध किया था जिस पर कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आगरा पुलिस ने चारों को देहरादून कोर्ट में पेश किया। आरोपियों द्वारा युवती को आर्थिक मदद दी गई। इसके अलावा कपड़े भिजवाए गए तथा मोबाइल फोन और सिम भी दिया गया था ताकि वह व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड कर उनके संपर्क में रह सके। आरोपी युवती को दिल्ली में अब्दुल के सेफ हाउस में रखने की तैयारी में थे।