Ramnagar student rape case : रामनगर में द केरला स्टोरी जैसा कांड, 14 वर्षीय हिंदू छात्रा को कोचिंग सेंटर के बाहर पहनाया गया बुर्का, छात्रा के साथ दुष्कर्म, लोगों में भारी आक्रोश, जमकर किया बवाल..
The kerla story like reality situation in ramnagar nainital hindu girl student brain wash rape case uttarakhand news today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर नाबालिग हिंदू छात्रा को द केरला स्टोरी फिल्म की तरह फंसाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं बल्कि छात्रा को कोचिंग सेंटर के बाहर उसकी मुस्लिम दोस्त द्वारा ने ना सिर्फ बुर्का पहनाया बल्कि छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि भी हुई है। घटना के बाद से परिजनों समेत हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद की साजिश से जोड़ते हुए जमकर बवाल काटा। वहीं आरोपी किशोर के खिलाफ दुष्कर्म अपहरण और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand love jihad: मोनिश बना मनीष shadi.com के जरिए की शादी अब धर्मान्तरण का दबाव
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर से बीते दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा था। जिसमें कोचिंग सेंटर के बाहर आने के बाद एक मुस्लिम नाबालिग लड़की ने स्कूटी में रखें बैग से दो बुर्के निकाले। इतना ही नहीं बल्कि उसने एक बुर्का अपनी 14 वर्षीय हिंदू सहेली को पहनाया जबकि दूसरा उसने खुद पहना। इस पूरी घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इतना ही नहीं बल्कि जब बीते शुक्रवार को हिंदू छात्रा छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस प्रशासन में मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
हिंदू नाबालिग छात्रा को मुस्लिम सहेली ने पहनाया बुर्का, दूसरी सहेली के घर में दुष्कर्म
इसके बाद पुलिस की जांच पड़ताल में हिंदू छात्रा बीते शुक्रवार की शाम को किसी अन्य मुस्लिम सहेली के घर पर मिली। पुलिस ने हिंदू छात्रा का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया तो उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। वहीं बीते शनिवार को छात्रा के परिजन समेत हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान हिंदूवादी संगठन और परिजनों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू छात्रा का ब्रेन वाश कर उसे मुस्लिम किशोर के चंगुल में फंसाया है।
मुस्लिम सहेलियों ने हिंदू सहेली को फंसाया मुस्लिम लड़के के चंगुल मे
जिसमें दोनों सहेलियों की भूमिका भी संदिग्ध है। परिजनों की तहरीर के आधार पर उनकी बेटी के साथ लव जिहाद और धर्मांतरण का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उनका कहना है कि यदि बेटी बीते शुक्रवार को समय पर नहीं मिलती तो उसका धर्म परिवर्तन हो सकता था। बीते रविवार को हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली के बाहर पर प्रदर्शन करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने पोक्सो व अपहरण की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी तथा उसे किशोर वोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।