Roorkee haridwar current news: हाईटेंशन लाइन का तार चोरी करने खम्भे पर चढ़ा चोर, तभी लगा जोरदार झटका, बुरी तरह झुलसा चोर खम्भे पर ही अटका..
thief came stolen electricity wire got electric shock current high tension line in roorkee haridwar today uttarakhand news live: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर हाई टेंशन लाइन की तार काटने के लिए खंभे पर चढ़ा चोर करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। इतना ही नहीं बल्कि चोर करंट लगने के कारण खम्भे पर ही लटक गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं बिजली कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर चोर को खंभे से नीचे उतारा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: उपभोक्ताओं को लगने जा रहा बिजली का करंट, 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी दरें
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल मे बीते सोमवार की देर रात करीब पांच चोर हाई टेंशन विद्युत लाइन चोरी करने के इरादे से पहुंचे थे। इन्हीं चोरों में से एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा जबकि बाकी चोर नीचे खड़े हो गए। तभी जैसे ही चोर ने चलती लाइन से दो तार काटे तो पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। इसके बाद बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों ने नियमानुसार कुछ देर बाद लाइन को फिर से चालू किया। इतने में ही खंभे पर चढ़ा चोर बिजली के चालू होते ही करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर खम्भे पर ही लटक गया।
हाई टेंशन की लाइन चोरी करने बिजली के खंभे पर चढे चोर को मिल गई सजा, लग गया करंट का झटका
अपने साथी को करंट से झुलसता देख अन्य साथी मौके पर फरार हो गए। वहीं बिजली आपूर्ति सुचारू न होने पर लाइन में फाल्ट आने की आशंका के चलते बिजली विभाग के कर्मचारी तुरंत चेकिंग के लिए क्षेत्र की ओर निकले। जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने खम्भे पर एक युवक को झूलता हुआ देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर क्रेन मंगवाई जिसके बाद युवक को खंभे नीचे उतारकर तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया।