Someshwar News Today: युवक ने महिला से इंस्टाग्राम के जरिए पहले की दोस्ती, फिर बदनाम करने की रची साजिश, एक लाख रुपये की फिरौती ना देने पर आपत्तीजनक वीडियो वायरल करने की दी धमकी….
Someshwar News Today : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर उत्तरकाशी के एक युवक ने पहले महिला से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की और उसके बाद महिला से ₹1 लाख की फिरौती मांगी। इतना ही नहीं बल्कि फिरौती न देने पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के साथ ही उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जिसके तहत महिला ने इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन में अपनी प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसके तहत आरोपी युवक को पंजाब से हिरासत में लिया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर की एक महिला की दोस्ती वर्ष 2023 मे फेसबुक इंस्टाग्राम के जरिए उत्तरकाशी जिले के आनंद सिंह नेगी पुत्र कलीराम नेगी नाम के युवक से हुई थी। दरअसल युवक पंजाब के पैरामिड संगरूर के एक होटल मे शेफ की नौकरी करता है जो बीते दिनों से महिला को ब्लैकमेल करते हुए उससे 1 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था। इतना ही नही बल्कि फिरौती न देने पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी व महिला के बच्चों और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। जिसके चलते चिंतित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ सोमेश्वर थाने में तहरीर देते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी दी । महिला की तहरीर के आधार पर सोमेश्वर थाना अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया जिसके बाद आरोपी युवक को बीते गुरुवार को पंजाब के संगरूर के होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है।