Almora News Today : अल्मोड़ा के विजय पाल लापता ढूंढने मे करें सहयोग, चिंतित परिजनो ने लगाई मदद की गुहार
Almora Vijay pal missing from Lajpat Nagar delhi: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के अच्छरौन गांव निवासी विजय पाल (उम्र 30 वर्ष) 21 जुलाई 2025 से नई दिल्ली के लाजपत नगर से लापता हैं। जानकारी के अनुसार विजय पाल दवाई लेने के लिए नेहरू विमेन्स हॉस्पिटल, लाजपत नगर गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़े :रूद्रप्रयाग की 22 वर्षीय कविता चौहान एक हफ्ते से लापता, ढूंढने में करें मदद Rudraprayag
परिवार का कहना है कि विजय पाल का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है, ऐसे में उनके लिए रास्ता ढूंढ पाना या घर लौट पाना मुश्किल हो सकता है। परिवार के लोग पिछले कई दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में उन्हें तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
घर वाले देख रहे विजय की राह
विजय पाल के घर में माता-पिता और छोटे भाई हैं जो दिन-रात उनकी राह देख रहे हैं। परिवार के लिए यह समय बेहद कठिन है और सभी अपील कर रहे हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति विजय पाल को कहीं देखे तो तुरंत संपर्क करें। यदि आपको विजय पाल कहीं भी दिखाई देते हैं या उनके सम्बन्ध कोई जानकारी प्राप्त होती है तो कृपया इस नंबर पर सूचित करने की कृपा करें 8997914224
जानकारी को करें अधिक से अधिक सांझा
आपकी एक छोटी सी मदद किसी परिवार की खुशियां और घर की रौशनी वापस ला सकती है। कृपया इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि विजय पाल सुरक्षित अपने घर लौट सकें।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।