Connect with us
Uttarakhand news today: Children will go to school without bags on Saturday bagless day.
Image : सांकेतिक फोटो ( uttarakhand school bagless day)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: उत्तराखंड में शनिवार को बिना बैग के स्कूल जाएंगे बच्चे….

Uttarakhand school bagless day: हर महीने के अंतिम शनिवार को अब बच्चों के कंधों पर नहीं पड़ेगा बस्ते का बोझ, मनाया जाएगा बस्ता रहित दिवस

Uttarakhand school news today : उत्तराखंड के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि सभी स्कूलों में अब हर महीने के अंतिम शनिवार को बच्चों के बस्तो की छुट्टी की जा रही है यानी अब महीने के अंतिम शनिवार को बच्चे बस्ता ढोते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। दरअसल उत्तराखंड बोर्ड के स्कूल समेत सीबीएसई ,आईसीएससी, संस्कृत और भारतीय शिक्षा परिषद के सभी स्कूल मे यह व्यवस्था लागू की जाएगी जिसके तहत हर महीने के अंतिम शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस मनाया जाएगा।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में दस दिन रहेगा बैग फ्री डे…. बच्चों को मिलेगी राहत

बता दें बीते दिनों एससीईआरटी सभागार में आयोजित कार्यशाला में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बस्ता रहित दिवस मनाने की शुरुआत की और गतिविधि पुस्तिका का विमोचन भी किया इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल व्यावसायिक शिक्षा, कृषि ,चित्रकला सहित विभिन्न गतिविधियों में कुशल बनाया जाना है जिसके लिए सभी स्कूलों में बच्चे महीने में एक दिन बिना बस्ता लिए स्कूल आएंगे। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के मुताबिक इसी शनिवार से इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री का मानना है कि विदेशों में बच्चे खुशनुमा माहौल में पढ़ते हैं इसलिए प्रदेश के बच्चों के लिए भी इस तरह का माहौल होना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में बस्ते का वजन अब डेढ़ से लेकर 5 किलो तक तय होगा जिसे अभी से स्कूलों में लागू किया जाएगा केवल आईसीएससी बोर्ड को इसके लिए 2 महीने का समय दिया गया है जबकि जुलाई से इस बोर्ड के स्कूलों को भी बस्ते का वजन कम करना होगा। प्रदेश में कक्षा 1 से 2 के बच्चों का वजन डेढ़ किलो तथा कक्षा तीन से चार का वजन 2 से 4 किलो और 6 से आठवीं तक के बच्चों के बस्तो का वजन 4 किलो तथा 8 से 9 का 4 से 5 किलो वजन और दसवीं के बच्चों के बस्ते का वजन 5 किलोग्राम से अधिक नहीं होगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!