Connect with us
Uttarakhand corona virus 2025
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand corona virus 2025)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand COVID-19: उत्तराखण्ड कोरोना के 5 न‌ए मामले आए सामने 21 पहुंची मरीजों की संख्या

Uttarakhand corona virus 2025: प्रदेश में बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, देहरादून और हरिद्वार में 5 नए मरीज मिलने से मचा हड़कम्प..

Uttarakhand corona virus 2025: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों मे उछाल आने लगा है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है वही इस बीच राजधानी देहरादून और हरिद्वार मे कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आये है जिसमे चार मरीज देहरादून के हैं, जबकि एक हरिद्वार का निवासी बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी संक्रमितों की हालत फिलहाल सामान्य है और उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से होम आइसोलेशन में रखा गया हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 21 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से एक दर्जन से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

यह भी पढ़े :Uttarakhand corona: उत्तराखण्ड में बढ़ता कोरोना स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

uttarakhand corona JN1 COVID-19 virus case अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथीबड़कला क्षेत्र के निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में चारधाम यात्रा पर गए थे जिनके लौटने के कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उनकी एक निजी लैब में कोविड जांच करवाई तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके अलावा दरायपुर क्षेत्र के दो पुरुष (50 और 55 वर्षीय) व सेलाकुई क्षेत्र की 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। जबकि हरिद्वार जिले के 69 वर्षीय बुजुर्ग में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन चार मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है जिससे संक्रमण अब स्थानीय स्तर पर भी फैलने की आशंका जताई जा रही है । बताते चलें संक्रमितों में से तीन सरकारी विभागों में कार्यरत हैं जबकि एक महिला गृहिणी हैं व एक अन्य सामान्य नागरिक हैं जिनकी हालत स्थिर है जिसके कारण किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें तथा बुखार, खांसी, गले में खराश या थकान जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें, हाथों की नियमित सफाई करें और भीड़भाड़ से जितना हो सकता है उतना बचें।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!