गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास बने पुल पर मंडरा रहा खतरा, कभी भी ढह सकता है पुल
Published on
By
Gangotri Highway bridge news : उत्तराखंड के अधिकांश पहाड़ी जिलों में इन दिनों बरसात के दौरान भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हुई। इसके साथ ही कई मार्ग भी बाधित हुए। इसी बीच उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बडेथी के पास बने मोटर पुल की एप्रोच दीवार पर बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसकी वजह से पुल पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नही बल्कि पुल के नीचे बनी दीवार पर नदी का कटाव भी जारी है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने एनएचआईडीसीएल की कार्य गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से भागकर 6 दिन भूखा-प्यासा रहकर कैंची धाम पहुंचा नाबालिग PRD जवान ने दिखाई मानवता
Gangotri Highway news today बता दें उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से करीब 2 वर्ष पूर्व चुंगी बड़ेथी में वरुणा नदी पर 25 मीटर लंबे मोटर पुल का निर्माण किया गया था। जिसमें इन दिनों हुई बरसात के दौरान एप्रोच दीवार के नीचे भूस्खलन शुरू हो गया है। जिसके चलते सड़क किनारे पैराफिट भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहीं एप्रोच दीवार पर जहां ऊपर से भूस्खलन हो रहा है वहीं नीचे से बरसात के कारण नदी के तेज बहाव से कटाव भी शुरू होने लगा है। इतना ही नहीं बल्कि इसके कारण लगातार पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है। लोगों का कहना है कि अगर दीवार के निर्माण के दौरान ही वायरक्रेट लगाई जाती तो बरसात में इसका खतरा नहीं होता। बताया जा रहा है कि यह पुल गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही का मुख्य साधन है अगर ऐसी स्थिति पर स्थानीय लोगों सहित चारधाम यात्रा के दौरान आवाजाही बड़ी तो समस्या उत्पन्न हो सकती है।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें हुई पैक, टिकट मिलना मुश्किल, बंपर वेटिंग से यात्री बेहाल
Shubham Negi army Lieutenant : उत्तरकाशी के शुभम नेगी भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर...
Uttarkashi fire news today : गौशाला में आग लगने से जिंदा जले साथ पशुओं की मौत,...
Sarita Dobhal Uttarkashi new SP : नई एसपी सरिता डोभाल ने संभाली उत्तरकाशी जिले की कमान,...
Uttarkashi earthquake news: उत्तरकाशी के मोरी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर...
Tataiya attack Uttarkashi News : स्कूल से घर लौट रहे भाई बहन पर ततैयों के झुंड...
Uttarkashi accident news today : उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसे में चली गई पिता पुत्री की जिंदगी,...