Uttarakhand police bharti age: उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस भर्ती की उम्र सीमा बढ़ाने का दिया आश्वासन…..
Uttarakhand police bharti age : उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है कि बेरोजगार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के डिजीपी अभिनव कुमार से पुलिस मुख्यालय मे मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कांस्टेबल भर्ती की उम्र सीमा को बढ़ाने की बात कही। जिस पर डीजीपी अभिनव कुमार ने उम्र सीमा में वृद्धि का आश्वासन दिया है। इससे राज्य के उन युवाओं को मौका मिलेगा जो पहले आयु सीमा के कारण कांस्टेबल भर्ती में बाहर हो जाते थे। इस निर्णय से कई युवा जो पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे थे उनकी उम्मीद बढ़ जाएंगी ।
यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND: जल्द होगी LT शिक्षकों, ANM, नर्सिंग आफिसर के 3315 पदों पर बंपर भर्ती
Uttarakhand police bharti 2024 बता दें उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि बीते गुरुवार को बेरोजगार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी अभिनव कुमार से पुलिस मुख्यालय में मिला। इस दौरान उन्होंने बेरोजगार युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा में छूट देने की मांग की जिस पर डीजीपी ने आयु सीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया है। दरअसल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि डीजीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार और पुलिस बेरोजगारों के साथ है और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि भले ही भर्ती के फॉर्म निकल गए हो लेकिन आयु सीमा बढ़ाने पर कार्यवाही गतिमान है और जल्द ही फॉर्म भरने से वंचित रह रहे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को फॉर्म भरने में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police constable bharti 2024: 2000 पदों पर निकली पुलिस भर्ती
Uttarakhand police constable bharti इतना ही नहीं बल्कि राम कंडवाल ने कहा कि प्रदेश भर के युवा डीजीपी अभिनव कुमार से काफी सारी उम्मीदें लगाए बैठे हैं उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाए क्योंकि यूपी में 3 साल बाद भर्ती आई तो वहां 3 साल बढ़ाई गई। जबकि उत्तराखंड में 8 साल बाद भर्ती आई तो युवाओं को 5 साल की छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में पूरे उत्तराखंड में रैलियां और बड़े-बड़े प्रदर्शन करने पर वो मजबूर होंगे। वही 2000 कांस्टेबल की भर्ती में महिलाओं की एक भी सीट ना होने की जानकारी भी बेरोजगार संघ ने डीजीपी को दी है जिस पर जल्द ही निर्णय लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।