Dehradun manoj murder case: घंटाघर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चमोली के युवक का शव, जाँच मे जुटी पुलिस
Manoj gairsain chamoli murder case dehradun today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर चमोली के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की गई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वही मृतकों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई है जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Rudraprayag: केदारनाथ धाम में घोड़े खच्चरों के संचालन पर लगी रोक वायरस से हुई 14 की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गैरसैण के निवासी 42 वर्षीय मनोज राजधानी देहरादून के माजरा में अपने भाई के साथ रहते थे जो यहां पर मजदूरी का कार्य किया करते थे। दरअसल बीते गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे मनोज का शव घंटाघर के पास से बरामद हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम सूचना पाते ही मौके पर घटनास्थल पहुंची तथा उन्होंने शव की शिनाख्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक मनोज की शादी नहीं हुई थी वही मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। मनोज की मौत किस वजह से हुई है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है हालांकि प्रथम दृष्टयता मामला हार्ट अटैक का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।