Connect with us
Uttarakhand news today: guldar attack kotdwar pauri garhwal puran singh died.
Image : social media ( Kotdwar guldar attack today)

UTTARAKHAND NEWS

Pauri Garhwal guldar: पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर गुलदार ने व्यक्ति को बनाया निवाला

Kotdwar guldar attack today : सिरोली गांव में गुलदार ने व्यक्ति को बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में फैली दहशत… 

Kotdwar Pauri Garhwal guldar attack news today    : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार गुलदार के हमले घातक होते जा रहे हैं जिसके चलते आए दिन किसी न किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर बाजार से वापस घर लौट रहे व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बरकरार है।

यह भी पढ़े :Rudraprayag guldar attack today: आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के कोटद्वार के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एकेश्वर ब्लॉक के सिरौली गांव के निवासी 54 वर्षीय पुरण सिंह बीते सोमवार की शाम अपने दैनिक कार्य करके बाजार से वापस गांव के लिए लौट रहे थे तभी इस दौरान झाड़ियों में छिपे घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तभी काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब पुरण सिंह वापस घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की मगर उनका कुछ पता ना चल सका जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी कविंद्र इस्टवाल भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्यवाही की मांग की। इस दौरान पुरण की खोजबीन की गई तो उनका शव आज मंगलवार की सुबह क्षत-विक्षत परिस्थितियों में पीपली गांव की सड़क पर वनगढ़ क्षेत्र में मिला। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन चुका है वहीं उनमे भारी आक्रोश देखने को मिला है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है उनका कहना है कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में गुलदार के हमले लगातार घातक हो रहे हैं लेकिन बावजूद इसे प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार को आदमखोर घोषित किया जाए। घटना के बाद से क्षेत्र में पिंजरा ट्रैप कैमरे और गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!