Connect with us
Harshika Rikhari uttarakhand yoga competition ramnagar
फोटो देवभूमि दर्शन Harshika Rikhari yoga competition

UTTARAKHAND NEWS

योग में चमकी उत्तराखंड की बेटी, 8 साल की हर्षिका रिखाड़ी ने फिर जीता गोल्ड Harshika RIKHARI

Harshika Rikhari uttarakhand yoga competition ramnagar उत्तराखंड की बेटी ने फिर रचा इतिहास, 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी ने योग में जीता गोल्ड मेडल…

Harshika Rikhari uttarakhand yoga competition ramnagar: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र, वे निरंतर राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैं। इसी कड़ी में हल्द्वानी की 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी ने एक बार फिर योग के क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरी है। भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में 11 मई 2025 को रामनगर में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जस गोविन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की कक्षा 4 की छात्रा हर्षिका रिखाड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर हल्द्वानी के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी को योग के क्षेत्र में मिला बेस्ट जूनियर स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड…

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Harshika Rikhari haldwani nainital

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में हर्षिका रिखाडी के पिता भुवन रिखाड़ी ने बताया कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के देवलचौड बंदोबस्ती के रहने वाले है। उनकी बेटी हर्षिका ने रामनगर में आयोजित राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर एक बार फिर उनका मान बढ़ाया है। बेटी की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि योग में अद्भुत प्रतिभा की धनी हर्षिका इससे पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का लोहा मनवा चुकी हैं। वह इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, योग रत्न सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं। इतना ही नहीं, फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री नीलम कोठारी द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने हासिल किया मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड अवार्ड….

छोटी उम्र, बड़ी उड़ान: योग में गोल्डन गर्ल बनी हर्षिका रिखाड़ी Harshika Rikhari yoga championship

यदि हर्षिका की उपलब्धियों पर ही नजर डालें तो वह अब तक 30 से अधिक मेडल और ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं, जिनमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं। मात्र 8 साल की उम्र में हर्षिका 6 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुकी हैं और वहां भी गोल्ड सहित कई पदक जीत चुकी हैं। हर्षिका की इस सफलता से उसके स्कूल में उत्सव जैसा माहौल है। विद्यालय के शिक्षकों, प्रधानाचार्य और सहपाठियों ने उसे ढेरों बधाइयां दीं, वहीं उसके माता-पिता और गुरुजनों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्षिका को प्रेरणा का प्रतीक बताया। उत्तराखंड की यह नन्ही योग साधिका भविष्य में भी प्रदेश और देश का नाम रोशन करती रहे, यही हमारी कामना है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक योगा में जीते दो गोल्ड मेडल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!