Kedarnath heli ambulance Crash: ऋषिकेश एम्स का हेली एंबुलेंस क्रेश, केदारनाथ में हेली एंबुलेंस की हुई क्रैश लैंडिंग, क्षेत्र में मचा हड़कम्प..
Kedarnath Air ambulance helicopter crash today : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर केदारनाथ धाम में हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई है हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया जिसके चलते लोगों की जिंदगी बच गई। जानकारी के मुताबिक हेली एंबुलेंस में पायलट समेत दो चिकित्सक मौजूद थे। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से एम्स की हेली सेवा आज शनिवार की सुबह 11.30 बजे रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम मे एक मरीज को लेने के लिए पहुंची थी जिसमें दो चिकित्सक मौजूद थे। तभी केदारनाथ हेलीपैड से 20 मीटर पहले एम्स का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया हालांकि इस हादसे मे पायलट समेत हेलीकॉप्टर में मौजूद अन्य दो लोगों की जान को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन Pinnalcle Air Pvt. Ltd. कंपनी के हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की टेल बोन टूटी है। वो तो गनीमत रही की पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया जिसके कारण यात्रियों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर श्रीदेवी नाम की मरीज को लेने के लिए केदारनाथ जा रहा था जिसके चलते मरीज को एयर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जाना था लेकिन हेलीकॉप्टर में दिक्कत आने की वजह से इसकी आपातकाल लैंडिंग करवाई गई। हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गौर हो इससे पहले बीते 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी के पास भी हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था जिसमे पायटल समेत 7 लोग सवार थे। हादसे मे पायलट और 5 यात्रियों समेत कुल 6 की मौत हुई थी। मृतक यात्री मुंबई, आंध्र प्रदेश और यूपी के रहने वाले थे जबकि पायलट गुजरात का निवासी था ।