Connect with us
Uttarakhand news Today: In Bhowali, girlfriend stopped talking to boyfriend, eat wild mushroom
Image : सांकेतिक फोटो ( Bhowali News Today)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड: भवाली में प्रेमिका ने प्रेमी से बात करनी छोड़ी तो कर दिया बड़ा कांड -Nainital News

Bhowali News Today   : प्रेमिका नहीं कर रही थी प्रेमी से बात तो प्रेमी ने कर दिया कांड, अस्पताल में हुआ भर्ती..

Bhowali News Today Eaten wild mushrooms   : उत्तराखंड में मानसून सीजन की शुरुआत होते ही जंगलों में विभिन्न प्रकार की जंगली सब्जियां उत्पन्न होने लगती है जिसका सेवन अधिकांश लोग करते हैं उन्हीं में से एक सब्जी है जंगल में उगने वाला जंगली मशरूम जिसे खाने से अक्सर लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसी ही कुछ खबर आ रही है नैनीताल जिले से जहां पर प्रेमिका के प्रेमी से बात ना करने पर प्रेमी ने जंगली मशरूम खा लिया जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़े :हरिद्वार में सनकी आशिक गला रेतकर ले ली अपनी प्रेमिका की जिंदगी haridwar lover case today

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के भवाली के निवासी एक युवक और युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था वही पारिवारिक दिक्कतों के चलते कुछ समय से प्रेमिका अपने प्रेमी से बचने के लिए उससे दूरी बनाने लगी थी। इतना ही नहीं बल्कि जब प्रेमी युवती से मिलने की कोशिश करता था तो युवती उसे इनकार कर देती थी जिससे निराश होकर युवक ने बीते तीन दिन पहले जंगल में जाकर जंगली मशरूम खा लिया जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी और व बेहोश होकर जंगल में गिर गया।

जंगल मे चारा लेने गए लोगो ने युवक की करी मदद

तभी जैसे ही जंगल में चारा लेने के लिए लोग पहुंचे तो उन्होंने युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा देख तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर युवक की गंभीर स्थिति के कारण उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टर का कहना है कि युवक की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं युवक के परिजन बेहद चिंतित है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!