Connect with us
Uttarakhand news today: IPS Rachita Juyal resignation resign police.
Image : social media ( IPS RACHITA JUYAL RESIGN)

UTTARAKHAND NEWS

IPS Rachita Juyal Resign: आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया अपने पद से इस्तीफा

IPS RACHITA JUYAL RESIGN: उत्तराखंड 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कुछ दिन पहले मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा था इस्तीफा…

IPS RACHITA JUYAL Uttarakhand police : उत्तराखंड में 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसकी वजह निजी कारण बताया जा रहा है। हालांकि आईपीएस अधिकारी के इस आवेदन पर अंतिम अनुमोदन केंद्र की तरफ से होना बाकी है लेकिन जानकारी में सामने आया है कि हाल ही में पुलिस विभाग के दरोगा को भी रचिता के SP विजिलेंस रहते ट्रैप किया गया था जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। बताते चले कुछ दिन पहले रचिता ने कुछ दिन पहले मुख्य सचिव कार्यालय को इस्तीफा भेजा था जिसकी वजह उन्होंने पारिवारिक व निजी कारण बताया था ।

यह भी पढ़े :बधाई: चंपावत की अनुप्रिया राय ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा बनेंगी IPS ….

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस में रचिता जुयाल के SP रहते कहीं कार्रवाई की गई है जिसके चलते अचानक से उनके इस्तीफा देने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं हालांकि एसएसपी मिथिलेश कुमार का विजिलेंस से ट्रांसफर किया गया था तथा इन दिनों विजिलेंस काफी तेजी से काम कर रही थी जिसके तहत लगातार कई सरकारी कर्मचारियों की धर पकड़ भी हो रही थी हालांकि पहले अचानक से विजिलेंस की टीम में बदलाव करना और इसके बाद रचिता का इस्तीफा देना सबको चौंका रहा है । मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रचिता का इस्तीफा पत्र मिला है लेकिन इस्तीफे को लेकर अभी अग्रिम कार्यवाही करना बाकी है। बताते चले रचिता बतौर एसपी अच्छा काम कर रही थी वहीं लम्बे समय बाद पहली बार किसी पुलिस विभाग के दरोगा को ट्रैप किया गया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के बाद न केवल विजिलेंस जांच पर लोगों का भरोसा बढा था बल्कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति भी हाथों-हाथ ली जा रही थी। आपको जानकारी देते चले रचिता के पिता भी पुलिस सेवा में तैनात थे। रचिता की टीम ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए आइएसबीटी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इससे पहले रचिता राज्यपाल की एडीसी भी रही हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!