Yogita Phulera Bank PO : मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली व वर्तमान मे खटीमा की निवासी मात्र 22 साल की योगिता फुलेरा केनरा बैंक मे बनी प्रोबिशनरी ऑफिसर, अपने प्रथम प्रयास में उपलब्धि की हासिल…. Khatima Yogita Phulera selected PO in Canara Bank : उत्तराखंड की होनहार काबिल बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न उच्च मुकाम हासिल कर रही है इतना ही नहीं बल्कि बैंकिंग के क्षेत्र में भी अपना करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको उधम सिंह नगर जिले की मात्र 22 साल की योगिता फुलेरा से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने अपने प्रथम प्रयास में केनरा बैंक में PO के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। योगिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े :बधाई: नैनीताल के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर, गांव के सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई
बता दें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के मोस्टामानो बकरकट्टया व वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के चकरपुर क्षेत्र के कुटरी नदन्ना की निवासी मात्र 22 वर्षीय योगिता फुलेरा ने अपने प्रथम प्रयास में आईबीपीएस पीओ की परीक्षा उत्तीर्ण कर केनरा बैंक में प्रोबिशनरी ऑफिसर पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इसके अलावा योगिता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में क्लर्क के पद पर भी चयनित हुई है । बताते चलें योगिता हरीश फ़ुलेरा की होनहार बेटी है जो बचपन से मेधावी छात्रा रही है जिन्होंने नर्सरी से आठवीं तक की शिक्षा हिमालयन अकैडमी टिगरी से प्राप्त की तत्पश्चात योगिता ने 9 से 12वीं तक की शिक्षा भारती स्कूल खटीमा से प्राप्त की जहां पर हाई स्कूल में उन्होंने 94.2 % अंक प्राप्त किए जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में योगिता ने 95.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे स्कूल में टॉप किया था। इसके बाद योगिता ने बीकॉम की परीक्षा सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय से वर्ष 2023 में उत्तीर्ण की और वर्तमान में योगिता किच्छा के सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय मे एमकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है।योगिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है।