Connect with us
Uttarakhand news Today: Mussoorie Traffic Jam tourist lost Life
Image : सांकेतिक फोटो ( Mussoorie Traffic Jam)

UTTARAKHAND NEWS

Mussoorie Traffic Jam: मसूरी ट्रैफिक जाम ने ली बुजुर्ग पर्यटक की जिंदगी

Mussoorie Traffic Jam  : मसूरी मे जाम ने ले ली बुजुर्ग पर्यटक की जान, दिल्ली से अपने 6 साथियों के साथ आए थे घूमने.. 

Mussoorie Traffic Jam  : उत्तराखंड में इन दिनों पर्यटन सीजन काफी तेजी से चल रहा है जिसके चलते लाखों की संख्या में देश विदेश से लोग घूमने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं जिसके कारण विभिन्न मार्गों पर यातायात का दबाव अत्यधिक पड़ रहा है वहीं लोगों को कई घंटे तक जाम से गुजरना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून के मसूरी से सामने आ रही है जहां पर एक पर्यटक का अचानक से स्वास्थ्य बिगड़ गया था जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाने निकले लोग पौने घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :Uttarkashi fire news today: उत्तरकाशी मोरी में भीषण आग 9 घर हुए राख महिला की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के निवासी 62 वर्षीय कमल किशोर टंडन अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ राजधानी देहरादून के पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने के लिए आए थे जिसके चलते कुछ देर तक वह लाइब्रेरी में ठहरे थे। तभी बीते गुरुवार को अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसके कारण बारिश और ठंड के कारण उन्हे दिल का दौरा पड़ गया। बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ता देख उनके साथियों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन देहरादून से मसूरी एंबुलेंस आने में काफी वक्त लग सकता था इसलिए उन्होंने दूसरे वाहन से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाना उचित समझा हालांकि करीब पौने दो घंटे तक वह जाम में फंसे रहे जिसकी वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। मृतक के रिश्तेदार अर्जुन कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जाम को खुलवाने में मदद की लेकिन जाम बहुत लंबा था। उनका कहना है कि शासन प्रशासन को पर्यटकों के लिए अस्पताल मेडिकल सुविधा का भी प्रचार करना चाहिए वही होटल में मेडिकल किट रखी जानी चाहिए जबकि भारी वाहनों किन्ग्रेग से ऊपर नहीं आने देना चाहिए। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!