Connect with us
Jaspur wife murder case
सांकेतिक फोटो Jaspur wife murder case

UTTARAKHAND NEWS

Jaspur News: जसपुर में पति ने चाकू और कुकर से वार कर ले ली पत्नी की जिंदगी

Jaspur wife murder case: जसपुर में घरेलू विवाद ने ली जान, पति ने पत्नी की हत्या कर छोड़ा शव….

Jaspur wife murder case: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां जसपुर में शनिवार रात घरेलू कलह ने एक महिला की जान ले ली। मंडुवाखेड़ा गांव में 32 वर्षीय नीमा देवी की उसके ही पति राहुल कुमार कश्यप ने क्रूरता से हत्या कर दी। शक, नशा और लगातार बढ़ते पारिवारिक तनाव ने इस घटना को अंजाम तक पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, पति को संदेह था कि उसकी पत्नी का फैक्टरी में काम करने वाले किसी सहकर्मी से संबंध है। वहीं पत्नी को राहुल की शराब की लत से परेशानी थी। दोनों के बीच यह टकराव इतना बढ़ गया कि शनिवार रात कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में राहुल ने पहले कुकर से पत्नी के सिर पर वार किया और फिर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली।
यह भी पढ़ें- SELAQUI Dehradun car accident: सेलाकुई कार हादसे में घायल छात्रा ने तोड़ दिया दम

neema kashyap murder case jaspur News Today बताया गया है कि इस वारदात के बाद आरोपी शव को कमरे में छोड़कर अपने बहनोई के घर जाकर सो गया। सुबह जब बहनोई ने उसके खून लगे कपड़े देखे तो शक होने पर सास को सूचना दी। जब घर पहुंची तो बहू नीमा का शव खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर नीमा के मायके वालों का कहना है कि विवाह के बाद से ही राहुल मारपीट करता था। बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते दोनों बच्चे घटना के समय मायके में थे, जिससे वे इस भयावह घटना से बच गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bazpur haldwani car accident: हल्द्वानी बाजपुर पेड़ से टकराई कार PWD जेई की गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!