Dehradun family sucide case: संदिग्ध परिस्थितियों में गई दम्पति की जिंदगी, परिजनो को लगा सदमा ,जाँच मे जुटी पुलिस …
Dehradun Rajasthan family murder case today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है दोनो की मौत किस वजह से हुई है इसका अभी कुछ पता नही चल पाया हैं हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :Almora news today: अल्मोड़ा में माँ को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारोपी कलयुगी बेटा गिरफ्तार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर राजस्थान के रहने वाले रुपेश अपनी पत्नी रेशमा के साथ किराए के कमरे पर राजधानी देहरादून के रेलवे पटरी के पास स्थित नेहरू कॉलोनी के अजबपुर कलां के निवासी थे जो बीते 15 दिन पहले ही यहाँ पर रहने के लिए आये थे । इससे पहले दोनों दंपति दीपनगर मे मकान पर रहते थे जो होटल मे सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था वहीं बीते शुक्रवार की दोपहर अचानक से दोनों का स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके बाद आस पास के लोगो ने एंबुलेंस को फोन किया तो एंबुलेंस के पहुंचने से पहले रेशमा ने दम तोड़ दिया जबकि रूपेश को देहरादून अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी भी मौत हो गई। बताते चले जब पुलिस मौके पर मकान मे पहुँची तो उन्होंने मकान मे रेशमा का शव पड़ा देखा । दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद दोनो के शवो के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी । मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा , फिलहाल दोनों नंबरों की जांच पड़ताल जारी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।