Panar river almora news : पनार नदी में नहाने के दौरान हादसा, 17 वर्षीय किशोर की गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम..
Jainti almora news today : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर पनार नदी में नहाने गई चार दोस्तों में से एक किशोर की नदी में डूबने से जिंदगी चली गई इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चले इससे पहले भी कई बार प्रदेश में नदी तालाब में नहाने के दौरान इस तरह के हादसे घटित हो चुके हैं लेकिन लोग इन हादसो से भी सबक नही ले रहे है ।
यह भी पढ़े :Ramnagar news today: रामनगर में कोसी नदी में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के जैंती के कुटौली गांव के निवासी ललित कुमार, दीपक कुमार महेंद्र कुमार 17 वर्षीय संजय कुमार गांव के निवासी योगेश सिंह की ऑल्टो कार को बुक करके बीते सोमवार की दोपहर 12:00 बजे नहाने के लिए पनार नदी के लिए रवाना हुए थे । इस दौरान उन्होंने पनार पुल के पास कार खड़ी की और चारों नहाने के लिए पुल से नीचे 100 मी गहरे तालाब में नहाने के लिए उतर गए लेकिन नहाने के दौरान संजय कुमार नदी के भंवर में फंस गए जिसे काफी देर तक बाहर न निकलने के कारण उसके साथियों ने आवाज़ें लगाई मगर उसने कोई जवाब नही दिया जिससे चिंतित होकर संजय के साथियों ने मदद की गुहार लगाना शुरू किया। तभी वहां से गुजर रहे स्थानीय निवासी कमलेश राणा ने मदद की गुहार सुनते ही नदी में उतरने का फैसला लिया लेकिन वो किशोर को बचा नही पाए । जिसकी जानकारी कमलेश ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी इसके बाद मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से संजय को भंवर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी जिंदगी जा चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।