Connect with us
Uttarakhand news today: Srinagar pauri Garhwal sikh pilgrim dispute hemkund sahib.
Image : social media ( Srinagar Garhwal news today)

UTTARAKHAND NEWS

Pauri Garhwal news: श्रीनगर में तीर्थयात्रियों ने स्थानीय लोगों पर लहराई तलवारें मचा हड़कंप

Srinagar Garhwal news today:  श्रीनगर गढ़वाल में देर रात सिख तीर्थ यात्रियों ने स्थानीय लोगों पर लहराई तलवारें, 7 आरोपी गिरफ्तार..

Pauri Garhwal news today: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित श्रीनगर गढ़वाल चार धाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव है जहां पर बीते मंगलवार की देर रात भारी बवाल देखने को मिला है इतना ही नहीं बल्कि चमोली जिले के हेमकुंड साहिब की ओर जा रहे श्रद्धालुओं ने अपनी तलवार निकालकर स्थानीय लोगों पर वार करना शुरू किया जिसमें कुछ लोगों को चोटे आई हैं। पुलिस द्वारा आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े :Dehradun news: देहरादून में लॉ कॉलेज के छात्रों के साथ गुंडागर्दी हॉस्टल में घुसकर मारपीट

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 जून की रात पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में उस वक्त भारी बवाल खड़ा हो गया जब चमोली जिले के हेमकुंड साहिब की ओर जा रहे कुछ लोगों की बाइक पर स्थानीय लोगों ने कमेंट शुरू किया जो बात हेमकुंड साहिब जा रहे श्रद्धालुओं को इतनी चुभ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इतना ही नहीं बल्कि हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी तलवार निकालकर स्थानीय लोगों पर हमला करना शुरू किया जिसके चलते वहां पर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की लेकिन सिख समुदाय के लोग बेहद आक्रोशित थे। ऐसे में पुलिस ने तुरंत फोर्स बुलाकर 7 लोगों को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के द्वारा हाईवे जाम विरोध के तौर पर किया गया जिसको देखते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा की दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही की गई है इसके साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है की यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह का विवाद या उन्माद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से शांति व भक्ति भाव के साथ यात्रा करने को कहा गया है।

आरोपियों की पहचान ( Srinagar Garhwal news today) 

आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह, जशनदीप सिंह, जसकरण सिंह, चरनप्रीत, जसकान सिंह, सुखप्रीत सिंह और रमनदीप सिंह के रूप में हुई है इन सात लोगो पास से तीन तलवारें बरामद की गई हैं इसके साथ ही उनकी मोटरसाइकिलों को सीज किया गया है । बताते चले श्रीनगर के निवासी पवन उनियाल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमे उनके द्वारा शिकायत की गई थी कि रात्रि के समय वो अपने दोस्तों के साथ श्रीनगर बाजार पेट्रोल पम्प पर थे। तभी इस दौरान 05 बुलेट मोटर साइकिल सवार 8-10 युवकों द्वारा मोटर साइकिल के साइलेंसरों से तेज आवाज की जा रही थी जिस पर उन्होंने मोटर साइकिल को शांतिपूर्वक चलाने हेतु कहा था बस इतनी सी बात को लेकर युवकों द्वारा उन पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0-36/2025,धारा-109,353,351(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!