UKPSC Assistant Statistics Officer bharti exam update: लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा के 227 रिक्त पदों पर जारी की जरूरी सूचना.,….
UKPSC Assistant Statistics Officer bharti exam update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अन्वेषक कम संगणक सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2023 से संबंधित एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि विभिन्न विभागों में समूह ग के अंतर्गत अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 227 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए विज्ञापन संख्या A-1/E-1/DR(ICC/ASO)/2023-24 दिनांक 07 फरवरी, 2024 प्रकाशित किया गया था। उक्त पदों पर चयन के संबंध में विज्ञापन के बिन्दु संख्या-14 के उपबिन्दु 33 में “अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान की परीक्षा एवं जिन विभागों / पदों हेतु संगत सेवानियमावली में टंकण परीक्षा का प्रावधान है उनमे अर्ह एवं लिखित (मुख्य) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किये जाने का उल्लेख है । जिसके तहत विज्ञापन के बिन्दु संख्या-14 के उपबिन्दु-33 के संबंध में अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) की संगत सेवानियमावली ‘उत्तराखण्ड (उच्च शिक्षा विभाग) समूह ग सेवा नियमावली, 2011 के भाग-5, नियम 15 (12) के अनुक्रम में अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) पद पर चयन हेतु अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा एवं हिन्दी कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में प्राप्त कुल अंको के आधार पर योग्यता सूची बनायी जायेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand RO ARO Exam Admit Card: UKPSC समीक्षा अधिकारी भर्ती एडमिट कार्ड जारी
uttarakhand Assistant Statistics Officer bharti exam update बता दें अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) की सेवा नियमावली उत्तराखण्ड (उच्च शिक्षा विभाग) समूह ग सेवा नियमावली-2011 के भाग-5 नियम-15 (9) के क्रम में अन्वेषक कम संगणक लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2023 में अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) पद के सापेक्ष न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा हेतु बुलाया जाय। इस हेतु 01 पद के सापेक्ष 06 अभ्यर्थियों को बुलाया जाय। उक्त पद हेतु हिन्दी टंकण परीक्षा 50 अंक की होगी। प्रत्येक त्रुटि के लिए 1/4 अंक की कटौती होगी। जबकि हिन्दी टंकण के परीक्षण हेतु 10 मिनट की अवधि में टंकण करने हेतु एक प्रश्न पत्र दिया जायेगा। हिन्दी टंकण में कम्प्यूटर पर 4000 की डिप्रेशन (4000 Key Depression Per Hour) प्रति घंटा की गति होना आवश्यक है। (अर्थात 10 मिनट की अवधि में न्यूनतम 667 की डिप्रेशन करने आवश्यक है) 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा (अर्थात 667 की डिप्रेशन) की गति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 20 अंक दिये जायेंगे। जिसमे 4000 की-डिप्रेशन के 20 अंक, 4001 से 5000 की-डिप्रेशन 25 अंक, 5001 से 6000 की-डिप्रेशन के 30 अंक, 6001 से 7000 की-डिप्रेशन के 35 अंक 7001 से 8000 की-डिप्रेशन के 40 अंक व 8001 से 9000 की-डिप्रेशन के 45 अंक समेत 9000 से अधिक (अधिकतम अंक) 50 दिये जाएंगे ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: CRC BRC के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती, भरें जाएंगे 4000 पद
ध्यान रखने योग्य बात uttarakhand UKPSC Assistant Statistics Officer bharti exam- कम्प्यूटर टंकण परीक्षा (हिन्दी) 50 अंक की होगी, जिसमें 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति अनिवार्य होगी अर्थात उस अभ्यर्थी को उत्तीर्ण घोषित किया जायेगा। 4000 की-डिप्रेशन से कम गति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित नही किया जायेगा।
० उक्त विज्ञापन के बिन्दु संख्या-02 के उपबिन्दु-06 पर विज्ञापित अन्वेषक कम संगणक (सहकारी समितियां) बिन्दु संख्या-08 में विज्ञापित सांख्यिकीय सहायक एवं बिन्दु संख्या-09 में विज्ञापित अन्वेषक / संगणक (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) पद के सापेक्ष लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की विज्ञापन के परिशिष्ट-02 में संलग्न परीक्षा योजना के अनुसार कम्प्यूटर संचालन की आधारभूत परीक्षा ली जायेगी।