Uttarkashi Tunnel News Today: रंग लाई बचाव दलों की मेहनत, 17वें दिन सुरंग से बाहर निकले सभी 41 लोग, मुख्यमंत्री धामी भी रहे मौजूद…
Uttarkashi Tunnel News Today
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तरकाशी के सिलक्यारा से सामने आ रही है जहां बीते 17 दिनों से सुरंग में कैद सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। जी हां.. बीते 12 नवंबर से सुरंग में फंसे सभी 41 लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है । बता दें कि बीते 17 दिनों से कई टीमें बचाव अभियान में जुटी थीं। सबसे पहले राज्य स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया था। जिसके बाद दिल्ली एवं इंदौर से मशीन मंगाई गई। जब राज्य एवं केन्द्र स्तरीय बचाव एजेंसियों को सफलता नहीं मिल पाई तो सेना को भी इसमें सम्मिलित किया गया। बताते चलें कि पहले ऑगर मशीन से सुरंग में पाइप डाला जा रहा था, लेकिन लक्ष्य से 12 मीटर पहले ही बाधाएं आने की वजह से मशीन काम नहीं कर पाई। इसके बाद रैट माइनर्स की टीम को बुलाया गया। आखिरकार सभी टीमों के आपसी समन्वय, सरकार की तत्परता और ईश्वर के आशीर्वाद से उत्तराखंड की सबसे बड़ी सुरंग का यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया।यह भी पढ़ें- Uttarkashi tunnel Rescue:उत्तरकाशी टनल में मिली बड़ी सफलता बस कुछ घंटे में बाहर होंगे श्रमिक
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय सड़क मार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने सुरंग से सुरक्षित निकले सभी श्रमिकों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: चंपावत का पुष्कर भी 9 दिनों से फंसा है टनल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल