UTTARAKHAND NEWS
Uttarakhand news: प्रेमी के साथ नहीं हुई शादी तो पति को ठिकाना लगाने के लिए मंगाया हथोड़ा
Rishikesh News Today : कबाड़ के कारोबारी प्रेमी के साथ नही हुई शादी तो पत्नी ने अपने इंजीनियर पति को ठिकाने लगाने का बनाया प्लान, ऑनलाइन मंगाया हथौड़ा, मगर साजिश हुई नाकाम...
Rishikesh News Today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर एक महिला ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। इतना ही नहीं बल्कि अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए महिला ने ऑनलाइन हथौड़ा मंगाया मगर उसका पूरा षड्यंत्र धरा का धरा रह गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े :Haridwar crime news today: हरिद्वार में अरोड़ा परिवार के 3 लोगों की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम चौधरी की शादी कुछ महीने पहले हुई थी। हालांकि शादी के बाद दोनों पति-पत्नी एक साथ रहे मगर शुभम की पत्नी अलग-अलग बहाने बनाते हुए शुभम को शारीरिक संबंध बनाने से रोकती रही। शुरुआत में शुभम ने अपनी पत्नी पर संदेह नहीं किया लेकिन जब धीरे-धीरे उसकी पत्नी के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा तो शुभम को अपनी पत्नी पर संदेह होने लगा। शक के आधार पर शुभम ने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक से लगातार बात कर रही थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध जैसी चैटिंग होना भी पाया गया।
तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से शुभम ने किया संपर्क
इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद शुभम को पता चला कि उसकी पत्नी का प्रेमी उसका पीछा कर रहा है। जिसके बाद शुभम ने सतर्कता बरतते हुए तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क कर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के संबंधों के बारे में पता लगाने को कहा। इसी दौरान पत्नी को भी शक हो गया कि शुभम को उसके बारे में पता चल गया है। इसके बाद शुभम की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ बाहर चलकर आगे की योजना बनाने की सोची। वहीं बीते 30 सितंबर को महिला अपने प्रेमी के साथ कार से राजधानी देहरादून के ऋषिकेश पहुंची और तपोवन स्थित एक होटल मे ठहरी। हालांकि जासूस एजेंसी उनका पीछा करते-करते ऋषिकेश पहुंच गई और शुभम चौधरी को भी वहां पर बुला लिया।
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई शुभम की पत्नी और उसका प्रेमी
वहीं बीते 30 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे होटल मे शुभम ने अपनी पत्नी के ठहरे होने पर पुलिस प्रशासन से मदद मांगी। लेकिन उन्होंने कोई महिला पुलिसकर्मी उपस्थित न होने के कारण होटल के कमरे में जाने से मना कर दिया। इसके बाद शुभम ने 112 नंबर डायल कर मदद मांगी जिस पर सुबह 4:00 बजे टिहरी के मुनिकीरेती थाने की दरोगा लक्ष्मी पंत पुलिस टीम के साथ होटल के कमरा नंबर 202 में पहुंची जहां पर शुभम की पत्नी और प्रेमी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए इस दौरान वहां पर जमकर हंगामा हुआ।
ऑनलाइन मंगाया था हथौडा
पिछले दिनों जब शुभम ने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया था तो उसमें ऑनलाइन शॉपिंग की डिटेल को भी खंगाला जिसमें कई बार कन्डोम मंगाने की जानकारी मिली जिस पर शुभम को शक हुआ कि वो उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बना रही है तो इसका मतलब वह किसी और के संपर्क मे है। इतना ही नहीं बल्कि शुभम की पत्नी ने ऑनलाइन शॉपिंग में हथोड़ा भी मंगाया था जिससे शुभम पहले ही चौकन्ना हो गया। शुभम को शक होने लगा था कि यह हथौड़ा उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश के तहत मंगाया है।
कई दिन से शुभम का पीछा कर रहा था शुभम की पत्नी का प्रेमी
पुलिस पूछताछ में शुभम की पत्नी के प्रेमी ने कबूल किया कि वह शुभम का पीछा कर रहा था। वहीं शुभम ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ने के बाद उसे साथ रखने से इनकार कर दिया है। हालांकि शुभम ने उसके विरुद्ध कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है जिसके कारण पुलिस ने शुभम की पत्नी और उसके प्रेमी को छोड़ दिया। बताते चलें शुभम की शादी से पहले उसकी पत्नी का अफेयर लंबे समय से अपने प्रेमी के साथ चल रहा था।
शुभम की पत्नी के घरवालों को पता थी, बेटी के प्रेमी होने की बात
यह बात शुभम की पत्नी के घरवालों को पता थी, मगर सजातीय ना होने के कारण घर वालों ने अपनी बेटी की शादी उसके प्रेमी से नहीं कराई बल्कि उसे जबरन शुभम से शादी करने के लिए मजबूर किया। शुभम और उसकी पत्नी जाट है, जबकि प्रेमी ब्राह्मण है। शुभम की पत्नी के प्रेमी का गाजियाबाद में कबाड़ का बड़ा कारोबार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
