Jakholi Rudraprayag guldar attack : जखोली मे 59 वर्षीय महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, दहशत में ग्रामीण...
Rudraprayag guldar attack news today : उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार के आतंक लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते अभी तक गुलदार कई सारे लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर आदमखोर गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन चुका है वहीं मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: शौचालय जा रही महिला पर चमोली में गुलदार ने किया हमला….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के जयंती गांव की निवासी 59 वर्षीय रूपा देवी पत्नी रमेश थपलियाल बीते शुक्रवार की देर शाम करीब 6:00 बजे अपने घर से 25 मीटर की दूरी पर खेत में काम कर रही थी तभी इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर अचानक से जानलेवा हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी महिला के परिजनों को मिली तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वही ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश दिखाया । ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया जाएगा तब तक वह महिला के शव को नहीं उठाएंगे। जानकारी के मुताबिक इससे पहले देवल गांव में एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इतना ही नहीं बल्कि अभी तक गुलदार कई लोगों पर घातक हमला कर चुका है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। बताते चले जखोली में एक साल से गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में घूम रहे गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।