Connect with us
Chamoli JCB accident news
फोटो सोशल मीडिया Chamoli JCB accident news

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Chamoli accident news: चमोली में जेसीबी मशीन पर गिरी चट्टान युवक की गई जिंदगी

Chamoli JCB accident news : हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण के दौरान हादसा, एक्सकेवेटर मशीन के ऊपर गिरे चट्टाननुमा भारी भरकम बोल्डर, मशीन हेल्पेर की चली गई जिंदगी…..

Chamoli JCB accident news: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत की घाट उतर रही है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर हिल कटिंग के दौरान चट्टाननुमा भारी भरकम बोल्डर पोकलैंड मशीन के ऊपर गिर गया जिसके चलते मशीन चालक की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- dehradun car accident: देहरादून में कार हादसे में जान गवाने वाले 6 छात्रों की हुई शिनाख्त

Chamoli accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुखेरिया थाना तलवाड़ा जिला होशियारपुर पंजाब के निवासी 31 वर्षीय अमर सिंह बीते सोमवार की सुबह चमोली जिले के निर्माणाधीन हेलंग- मारवाड़ी बाईपास पर हिल कटिंग का कार्य रहे थे तभी इस दौरान एक्सकैवेटर मशीन पर चट्टाननुमा भारी भरकम बोल्डर गिर गए जिसके चलते अमर सिंह के सिर पर चोट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी घायल अमर सिंह को कार्यदायी संस्था द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अमर सिंह बीआरओ की कार्यदायी संस्था केसीसी बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थे। इस हादसे के बारे में उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताते चले हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर करीब दो साल से BRO द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है तथा इस दौरान अक्सर यहाँ पर हादसे घटित होते रहते हैं। गौर हो बीते 17 जुलाई 2024 को भी हेलंग मारवाड़ी बाईपास के निर्माण कार्य के दौरान चट्टान टूटने की घटना घटित हुई थी।

यह भी पढ़ें- dehradun car accident: देहरादून में भयावह कार हादसा, 6 छात्रों की चली गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!