Uttarkashi News Today खेत में काम कर रही 13 वर्षीय मासूम बच्ची के ऊपर पेड़ गिरने से गई जिंदगी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…..
Uttarkashi News Today उत्तराखंड मे इन दिनों लगातार हो रहे हादसों ने सबको पूरी तरह से झकझोर दिया है बावजूद इसके अभी भी दर्दनाक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर उत्तरकाशी के धनारी गांव से सामने आ रही है जहां पर एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची के ऊपर खेत में काम करने के दौरान सूखा पेड़ गिरा है जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से बच्ची के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़िए :उत्तराखण्ड: मेहंदी की रस्म मे नाचने के दौरान दुल्हन की हार्ट अटैक से गई जिंदगी
Bhatwari Dhanari village Tree falls on girl: प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार करीब 3:45 बजे उत्तरकाशी जिले के डुंडा तहसील के ग्राम भटवाड़ी धनारी के पनियारा हुरलिया नामे तोक मे 13 वर्षीय अंशिका पुत्री केंद्र सिंह खेत में कार्य कर रही थी तभी इस दौरान खड़क का एक सूखा पेड़ मासूम बच्ची के ऊपर गिर गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर है। जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले में पेड़ गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिन पूर्व भी उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में आंधी तूफान की वजह से चीड़ का पेड़ सीधे बाइक पर आ गिरा जिसमें बाइक सवार दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, इसके बाद उत्तरकाशी के ही पुरोला क्षेत्र में एक चलती कर के ऊपर चीड़ का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।