Dehradun train cancelled: आगामी 19 सितंबर से बाधित रहेंगी ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर…
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी काठगोदाम, देहरादून और ऋषिकेश से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. यदि आप भी आने वाले सप्ताह में इन स्टेशनों से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद- सहारनपुर रेल खंड में चकराजमल स्टेशन पर चल रहे मरम्मत के कार्य को देखते हुए विभिन्न ट्रेनों को कुछ दिनों तक रद्द करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इन ट्रेनों में देहरादून- काठगोदाम ट्रेन, नैनी दून एक्सप्रेस के साथ ही ऋषिकेश से चंदौसी के लिए चलने वाली ट्रेन भी शामिल हैं।
(Dehradun train cancelled)
यह भी पढ़िए: बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड के दो जिलों के इन क्षेत्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित
भारतीय रेलवे की ओर से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली दोनों ट्रेनों का संचालन जहां 20 से 23 सितंबर तक बाधित रहेगा वहीं ऋषिकेश से चंदौसी के लिए चलने वाली ऋषिकेश- चंदौसी ट्रेन 19 से 23 सितंबर तो चंदौसी से ऋषिकेश के लिए चलने वाली ट्रेन का संचालन 20 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा। जिससे इन दिनों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया है कि रेलवे स्टेशन में मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
(Dehradun train cancelled)
यह भी पढ़िए: बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड और यूपी के बीच चलने वाली ये रोडवेज बसें होंगी बंद….