बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड के दो जिलों के इन क्षेत्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित
By
Uttarakhand school Holiday News: उत्तराखंड के इन दो जिलों में 18 सितंबर को रहेगा एकदिवसीय अवकाश
उत्तराखंड के देहरादून और उत्तरकाशी के कई क्षेत्रों में 18 सितम्बर को एकदिवसीय अवकाश का आदेश जारी हुआ है। जी हां देहरादून के विकासखण्ड कालसी व चकराता और उत्तरकाशी के विकासखण्ड पुरोला और मोरी क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा। दरअसल हनोल स्थित महासू मंदिर एवं दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में जागरा राजकीय मेला पर्व को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं।(Uttarakhand school Holiday News)
आपको बता दें कि “जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में इस वर्ष 18 और 19 सितंबर को महासू देवता के मंदिरों में जागड़ा पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व के जागरण में हजारों की संख्या में हिमाचल, उत्तराखंड व अन्य पड़ोसी राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। बताते चलें कि महासू देवता के मंदिरों में इस पर्व के लिए खास तैयारियां की जा रही।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
