Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Train cancelled from Kathgodam dehradun
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

नैनीताल

उत्तराखंड: काठगोदाम -देहरादून टनकपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 5 अगस्त तक रहेंगी निरस्त…..

Kathgodam dehradun train cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, देहरादून, काठगोदाम और टनकपुर से चलने वाली कई ट्रेनें 5 अगस्त तक रहेंगी निरस्त, कुछ ट्रेनों का बदला रूट…

Uttarakhand Train cancelled: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक बुरी खबर सामने आ रही है की उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित काठगोदाम और देहरादून समेत चम्पावत के टनकपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों पर पांच अगस्त तक रोक लगा दी गई। दरअसल रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर लखनऊ और रोजा सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन व रेल मंडल में रोजा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य चल रहा है जिसके चलते 7 जुलाई से 5 अगस्त के बीच प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनें रीशेड्यूल करके चलाई जाएगी जिसके चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई रेलों के संचालन पर असर पड़ेगा ।
यह भी पढ़ें- देहरादून-सहारनपुर का सफर होगा मात्र डेढ़ घंटे में रेल लाइन परियोजना का काम हो रहा तेजी से

ये ट्रेनें 5 अगस्त तक रहेंगी निरस्त Uttarakhand Train status Cancel :-

० ट्रेन संख्या 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस प्री नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 21 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच सिर्फ तीन दिन यानी 23, 27 और 30 जुलाई को चलेगी, बाकी दिन निरस्त रहेगी। वहीं अगस्त में भी ये ट्रेन एक अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक कैंसिल रहेगी। हालांकि इस बीच एक तीन यानी 3 जुलाई को इस ट्रेन को संचालन होगा।
० ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस भी इसी स्थिति मे है। यह ट्रेन भी 22 जुलाई से लेकर पांच अगस्त तक रद्द रहेगी हालांकि इसी बीच 24 जुलाई, 28 जुलाई, 29 जुलाई और चार अगस्त को इस ट्रेन का संचालन होगा।
० 15073 सिंगरौली- टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन SGRL-TPU भी एक अगस्त से छह अगस्त के बीच कैंसिल की गई है। ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती है इसके साथ ही 15075 शक्ति नगर टनकपुर एक्सप्रेस भी 31 जुलाई से पांच अगस्त रद्द रहेगी। वहीं 15076 TPU-SKTN टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस ट्रेन भी 31 जुलाई से चार अगस्त तक कैंसिल रहेगी।

० TPU-SGRL टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस भी 31 जुलाई से पांच अगस्त का निरस्त रहेगी। रेलवे के अनुसार हावड़ा से देहरादून को जाने वाली 12369 एक्सप्रेस ट्रेन भी 31 जुलाई, एक अगस्त, तीन अगस्त, चार अगस्त को शॉर्ट टर्मिनेट करते हुए लखनऊ से संचालित की जाएगी, जबकि 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन एक अगस्त, दो अगस्त, चार अगस्त और पांच अगस्त को शॉर्ट ओरिजेनट करते हुए लखनऊ से हावड़ा को प्रस्थान।
० वहीं,12327 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 2 अगस्त को लखनऊ में ओरिजिनेट होगी। वहीं 12328 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 3 अगस्त को लखनऊ से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर बनेगी सुरंग

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top