Trilok Rawat tehri lake: टिहरी जिले के त्रिलोक सिंह रावत ने अपने दो बेटों के साथ तैराकी मे रचा इतिहास, बिना लाइफ जैकेट के 9 घंटे में तय किया 18 किलोमीटर सफर….
Trilok Rawat tehri lake : उत्तराखंड के टिहरी जिले के त्रिलोक सिंह रावत इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने अपने बेटे ऋषभ और पारस के साथ टिहरी झील में 18 किलोमीटर की तैराकी बिना लाइफ जैकेट के 9 घंटे में पूरी करने का इतिहास रचा है। बताते चलें बिना किसी सुरक्षा उपकरण के इस तरह की लंबी दूरी की तैराकी करना न केवल उनके शारीरिक और मानसिक स्थिति को दर्शाता है बल्कि यह अन्य लोगों को भी प्रेरणा देता है। त्रिलोक सिंह रावत और उनके बेटों ने इस साहसिक कार्य से स्थानीय और राज्य स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस विशेष उपलब्धि ने न केवल उनके साहस को प्रमाणित किया है बल्कि जल खेलों के प्रति लोगों की जागरूकता को भी बढ़ाया है जो बेहद सराहनीय है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: त्रिलोक रावत और उनके दो बेटों ने तैराकी में रचा इतिहास पार कर दी टिहरी झील
Trilok Rawat tehri garhwal बता दें टिहरी जिले के प्रतापनगर के भाजपा मंडल के अध्यक्ष 52 वर्षीय त्रिलोक सिंह रावत और उनके दो बेटों 23 वर्षीय ऋषभ और 18 वर्षीय पारस ने टिहरी बांध की झील में बिना लाइफ जैकेट के तैरकर एक नया इतिहास रच दिया है। दरअसल उन्होंने टीएचडीसी के जूनियर ऑफिसर हरीश गिरी के साथ मिलकर टिहरी झील में कोटी कॉलोनी से कंडीसौड तक तैराकी की। इतना ही नहीं बल्कि तीनों ने 18 किलोमीटर की तैराकी की जो उनके पिछले रिकॉर्ड से 3 किलोमीटर अधिक है। बताते चले हरीश ने 8 घंटे में तैराकी पूरी की जबकि ऋषभ ने 9 घंटे 20 मिनट में तथा पारस ने 9 घंटे 29 मिनट और त्रिलोक सिंह ने 9 घंटे 45 मिनट में अपना सफर तय किया। ऋषभ ने बताया कि उन्होंने 12 साल की उम्र में तैराकी सीख ली थी और वर्तमान में वह पतंजलि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है इससे पहले त्रिलोक सिंह और उनके बेटे टिहरी झील में 12 और 15 किलोमीटर की तैराकी कर चुके हैं। त्रिलोक सिंह ने बताया कि वह अपने बेटों के साथ तैराकी का रिकॉर्ड बनाकर बेहद खुश है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि उन्हें यदि आगे बढ़ना है तो सबसे पहले नशे से दूर रहना होगा। इतना ही नहीं बल्कि जिस खेल में उनकी रुचि है उसे पूरी लगन और मेहनत से करना होगा तभी सफलता हासिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें- सलाम -माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली उत्तराखण्ड की पूनम राणा है सबके लिए मिशाल