Lock down In Uttarakhand: फिर पूर्ण रूप से लाकडाउन होगा देवभूमि उत्तराखंड, शनिवार एवं रविवार को पूरे राज्य में लागू होगी दो दिवसीय तालाबंदी..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां एक बार फिर समूचे उत्तराखण्ड में पूर्ण लाकडाउन (Lock down In Uttarakhand) घोषित कर दिया गया है। हालांकि यह लाकडाउन सप्ताहांत शनिवार और रविवार को लागू रहेगा। विदित हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बीते बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक में उच्चाधिकारियों को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया था यदि आवश्यक लगे तो राज्य में पूर्ण लाकडाउन लगाने से भी गुरेज नहीं किया जाए। शासन के उच्चाधिकारियों ने ताजा हालातों पर विचार विमर्श करने के बाद अब शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में लाकडाउन घोषित कर दिया गया है। फिलहाल यह आदेश अगले दो दिनों तक ही लागू रहेगा लेकिन शासन के उच्चाधिकारियों ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि परिस्थितिया नहीं संभली तो आगे भी इसी तरह के कठोर निर्णय लिए जाएंगे। पूर्ण लाकडाउन का शासनादेश भी आज शाम तक जारी हो जाएगा। इस दौरान राज्य की सभी सीमाएं भी पूरी तरह सील रहेंगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कोरोना विस्फोट के चलते प्रदेश में हो सकता है लाकडाउन और राज्य की सीमाएं सील
एक बार फिर थमेगी उत्तराखण्ड में आर्थिक रफ्तार, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक एवं व्यवसायिक गतिविधियां रहेगी पूरी तरह प्रतिबंधित:-
शासन स्तर से दो दिवसीय पूर्ण लाकडाउन घोषित होने के बाद अब शनिवार और रविवार को प्रदेश में एक बार फिर आर्थिक रफ्तार थम जाएगी। पूर्ण लाकडाउन के दौरान समूचे प्रदेश में सभी आर्थिक, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियां पूर्ण तरह बंद रहेंगे। प्रदेश के सभी बाजार, शापिंग मॉल्स, एवं दुकानें खोलने पर भी पाबंदी होगी। एक बार फिर प्रदेश की जनता को अपने घरों में कैद रहना पड़ेगा। हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को लाकडाउन से छूट दी गई है। आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानों यथा मेडिकल स्टोर, सब्जी और दूध की दुकानें इस दौरान खुली रहेगी। बता दें कि राज्य सरकार ने पूर्ण लाकडाउन का निर्णय राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है। बीते बृहस्पतिवार को ही राज्य में कोरोना के 199 नए मामले सामने आए थे। राज्य सरकार का दो दिवसीय पूर्ण लाकडाउन का निर्णय इस लिए भी अहम है क्योंकि इससे कोरोना की चैन को तोड़ने में काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के लिए जारी किया नया आदेश, अब ये गाइडलाइन होगी लागू