Connect with us
Uttarakhand ubse uk board d.el.ed form application process start 2025 exam held on November latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand d.el.ed form exam 2025)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand D.El.Ed 2025: उत्तराखण्ड डीएल‌एड की आवेदन शुरू नवम्बर में होगी परीक्षा

Uttarakhand d.el.ed form exam 2025: द्विवर्षीय डीएलएड के लिए आवेदन शुरू, 6 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं आवेदन..

Uttarakhand ubse uk board d.el.ed form application process start 2025 exam held on November latest news today: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन 7 सितंबर से शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 रखी गई है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :Uttarakhand: युवा ध्यान दें मेडिकल, नर्सिंग कॉलेजों में सोशल वर्कर, ट्यूटर की होगी भर्ती

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार डीएलएड प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का स्नातक होना अनिवार्य रखा गया है। बताते चले ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक रखी गई है। जबकि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तिथि 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक रखी गई है। इसी क्रम में प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर 2025 की सुबह 10:00 से 12:30 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रो में संपन्न होगी।

ध्यान रखने योग्य बाते 

० आवेदन हेतु आवेदक के पास मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० पर एक ही आवेदक का पंजीकरण/आवेदन स्वीकार होगा।

० ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित किये गये आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।

० आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी उक्त वेबसाइट से “प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (DEIEd) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2025 सूचना विवरणिका (Two Year D.ELEd Entrance Exam 2025: INFORMATION BROUCHURE) ” को डाउनलोड कर उसमें दिये गये निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें।

०अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह द्विवर्षीय डी०एल०एड० (D.El.Ed) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2025 पात्रता के सभी निर्धारित मापदण्डों को पूरा करता है। अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के उपरान्त ही आवेदन करें। पात्रता पूर्ण न होने की स्थिति में अभ्यर्थन / चयन निरस्त होने पर वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।

प्रवेश परीक्षा शुल्क 

सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए : ₹600.00

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए : ₹300.00

सभी वर्ग के दिव्यांग (निःशक्त) अभ्यर्थियों के लिए:₹150.00

आधिकारिक वेबसाइट : www.ukdeled.com

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!