Connect with us
udham Singh Nagar Salman killed his girlfriend Seema Khatoon murder case fire body found in haridwar uttarakhand latest news today
Image : social media ( Haridwar girlfriend murder case)

UTTARAKHAND NEWS

Haridwar news:‌ हरिद्वार प्रेमी को शादी करने से रोका तो प्रेमिका की हत्या कर लगा दी आग

Haridwar girlfriend murder case: महिला की अधजली लाश मामले मे हुआ बड़ा खुलासा, प्रेमी निकला महिला का हत्यारा, ह्त्या कर महिला को डीजल डालकर जलाया..

udham Singh Nagar Salman killed his girlfriend Seema Khatoon murder case fire body found in haridwar uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते 18 अक्टूबर को श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाला में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद हुआ था। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम ने अज्ञात महिला की शिनाख्त करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। जिसके तहत मृतका महिला के प्रेमी समेत एक महिला को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े :Ravi badola Murder  Dehradun Case: रवि बडोला हत्याकांड से दहन उठा देहरादून सड़कों पर उतरे लोग

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला सलमान कुछ साल पहले सऊदी अरब में नौकरी करता था। जिसकी कमाई अच्छी खासी थी और वह परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर रहा था। तभी इस वर्ष जून माह में वह सऊदी से लौट आया, इसके बाद वह उधम सिंह नगर मे आकर ट्रक चलाने लगा। इस दौरान सलमान ने अपने घर का निर्माण भी कराया। घर का निर्माण करने के दौरान सलमान की पहचान पड़ोस में रहने वाली सीमा खातून से हुई।

दो बच्चों की माँ सीमा को हुआ था सलमान से प्यार (Seema, a mother of two, fell in love with Salman) 

सीमा खातून शादीशुदा थी जिसके दो बच्चे हैं और उसका पति बाइक मैकेनिक का काम करता है। सीमा और सलमान की मुलाकात सामान्य रही लेकिन जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी जिससे उनका संबंध प्रेम में बदल गया। सीमा के तेज तर्रार स्वभाव ने सलमान को अपनी और खींचा जिसके बाद सीमा के पति को शक होने लगा। तभी इस बीच सलमान ने दूसरी जगह शादी करने का फैसला लिया जिस पर सीमा ने सलमान की बात का कड़ा विरोध किया। इतना ही नहीं बल्कि सलमान को गाली गलौज करते हुए सीमा ने धमकी दी कि वह उसे किसी और से शादी नहीं करने देगी। इतना ही नहीं बल्कि सीमा ने सलमान को यह तक कह दिया कि उसे सिर्फ उससे ही संबंध रखना होगा।

सलमान के फोन ना उठाने पर सीमा पहुँची सलमान से मिलने (Seema went to meet Salman after he did not pick up her phone.) 

सीमा की इस जिद और धमकी के चलते सलमान के मन में डर और आक्रोश उत्पन्न हो गया। जिसके कारण उसने बीते 17 अक्टूबर को लगातार फोन कर रही सीमा का फोन नही उठाया। तब सीमा ने अपनी परिचित मेहरुन्निशा को फोन किया और उसे सलमान को कॉल करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों मिलकर सलमान से मिलने निकल पड़ी। तभी सलमान अपने ट्रक में सामान लादकर देहरादून मंडी जाने की तैयारी मे था।

सीमा ने सलमान को मारा थप्पड़, सलमान ने सीमा का गला चुन्नी से घोंटा (Seema slapped Salman, Salman strangled her with a scarf.) 

जैसे ही सीमा ट्रक के पास पहुंची तो उसने सलमान को फोन ना उठाने पर खूब खरी खोटी सुनाई। बात इतनी बढ़ गई थी की सीमा ने गुस्से में आकर सलमान को थप्पड़ जड़ दिया और उसकी बहन भाभी के बारे में आपत्तिजनक बातें कहने लगी। जिस पर सलमान ने भी उसे थप्पड़ मारा इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। तभी सलमान ने अपना नियंत्रण खो दिया इसके बाद उसने मेहरुनिशा की मदद से सीमा की चुन्नी से उसका गला कसकर हत्या कर दी।

22 मिनट के अंदर सलमान ने कर दिया कांड 

सीमा को मौत के घाट उतारने के बाद सलमान घबरा गया जिसने मेहरुन्निशा की मदद से शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। जिसके कारण उसने पहले कुंडा के पास मेहरुन्निशा को उतारा फिर खुद ट्रक लेकर नगीना पहुंचा जहां से उसने डीजल खरीदा। इसके बाद सलमान श्यामपुर की ओर आया और सुनसान जगह पर पहुंचकर सीमा के शव को जलाने की कोशिश की ताकि उसकी पहचान मिटाई जा सके। करीब 22 मिनट में उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

पुलिस प्रशासन की टीम ने सीसीटीवी कैमरे बारीकी से खंगाले

पुलिस प्रशासन को जब सीमा का शव मिला तो वो उसकी पहचान नहीं कर पाए। इसके बाद तकनीकी जांच मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने न सिर्फ शव की पहचान की बल्कि आरोपी सलमान और उसकी सहयोगी मेहरुन्निसा तक पहुंची। देहरादून पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को बारीकि से चेक करने पर सामने आया कि अधिकांश ट्रक 2 से 3 मिनट में पार हो रहे थे लेकिन एक सफेद रंग का कंटेनर पहले पॉइंट से निकलने के बाद आगे के कैमरे में 22 मिनट बाद जाता हुआ दिखाई दिया जिसके संदेह पर जांच पड़ताल आगे बढ़ी।

सलमान दूसरी जगह करना चाहता था शादी 

बताते चलें सलमान ड्रग लेने का आदी है जिसकी पहचान ड्रग डीलर मेहरूनिशा से थी जिसे सीमा खातून भी जानती थी। मेहरुन्निशा को शक था की सीमा उसके बेटे को NDPS एक्ट में फिर से फंसा सकती है क्योंकि उसने पहले भी महिला और उसके बेटे को जेल भिजवाया था। इसके बाद मेहरुन्निशा और सलमान ने सीमा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। बीते 23 अक्टूबर की रात श्यामपुर थाना क्षेत्र से आरोपी सलमान को रसियाबड के पास से दबोचा गया वहीं सलमान की सहयोगी महिला को भी हिरासत में लिया गया। सीमा सलमान से अक्सर पैसों की डिमांड किया करती थी जिससे सलमान परेशान था और वो दूसरी जगह शादी करना चाहता था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!