Ukpsc exam date calendar : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया पुलिस और सचिवालय समीक्षा अधिकारी भर्तियों का संशोधित कैलेंडर, ये रहेंगी नई तिथियां….
Ukpsc exam date calendar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस और सचिवालय समीक्षा अधिकारी समेत समस्त भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि यूकेपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं की मुख्य तिथियों में संशोधन कर दिया है जिसके चलते ये समस्त भर्तियां आगामी वर्ष 2025 के जनवरी माह में संपन्न करवाई जाएंगी जिसके चलते अभ्यर्थियों के पास अभी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक महीने का समय बचा है।
यह भी पढ़ें- UKSSSC Stenographer Personal Assistant exam: आशुलिपिक वैयक्तिक सहायक परीक्षा तिथि घोषित
Ukpsc exam calendar 2025 बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस विभाग में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुल्मनायक पुरुष पीएसी व आईआरबी के समस्त अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि इन दोनों भर्तियों का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके चलते आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने जारी कैलेंडर के अनुसार इन परीक्षाओं की मुख्य तिथि 15 दिसंबर 2024 को बदलकर 12 जनवरी 2025 कर दिया है। इसके साथ ही अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा अब 29 दिसंबर 2024 के बजाय नौ फरवरी 2025 को करवाना तय किया गया है। जबकि उत्तराखंड सचिवालय एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी लेखा, सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा की प्रारंभिक परीक्षा अब 12 जनवरी के बजाय 25 जनवरी को करवाया जाना तय हुआ है। जिसके चलते समस्त अभ्यर्थियों के पास तैयारी करने लिए मात्र एक महीना शेष रह गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police constable bharti: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू