UKPSC Exam calendar 2025: यूकेपीएससी ने 23 भर्तियों का नया परीक्षा कैलेंडर किया जारी… UKPSC Exam calendar 2025 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आयोग ने 23 भर्तियों का नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। हालांकि इसमे माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्य भर्ती को अग्रिम आदेश तक स्थगित होने के कारण नई तिथि के साथ जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा अपर निजी सचिव सचिवालय प्रशासन की परीक्षा 25 नवंबर 2024 कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविर की परीक्षा 16 से 19 नवंबर तथा गृह विभाग की ज्येष्ठ वैज्ञानिक की परीक्षा 22 से 29 नवंबर तथा पुलिस विभाग उप निरीक्षक की परीक्षा 15 दिसंबर को होना तय हुआ है।
यह भी पढ़े :UKSSSC vacancy 2024: उत्तराखण्ड युवा ध्यान दें, 257 पदों पर निकली भर्ती
बता दें बीते गुरुवार को जारी कैलेंडर के मुताबिक अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की परीक्षा 29 दिसंबर 2024, पुलिस दूर संचार सीओ की 18 दिसंबर, लोक सेवा आयोग और सचिवालय के समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 12 जनवरी 2025, प्राविधिक शिक्षा विभाग की 18 और 19 जनवरी, प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक 22 से 23 फरवरी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक 30 मार्च, माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता का 6 अप्रैल, एग्रीकल्चर इंजीनियरिग 17 अप्रैल, राज्य निर्वाचन आयोग के समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। वहीं कार्मिक विभाग के उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 11 मई को, वन विभाग के लौगिंग अधिकारी की 18 मई, केमिकल इंजीनियरिंग की 30 मई, कार्मिक विभाग के उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 29 जून, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी और रसायन प्रवक्ता की 12 जुलाई, महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल के समीक्षा अधिकारी 27 जुलाई, प्राविधिक शिक्षा विभाग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रवक्ता की 10 अग्रस्त और संचार, अभियंत्रण और फार्मेसी के प्रवक्ता के पदों की परीक्षा 24 अग्रस्त 2025 को होना तय हुआ है ।