उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें, आयोग ने जारी किए समूह ग की इस परीक्षा के एडमिट कार्ड
By
Uttarakhand Lab Assistant exam:26 मई, 2024 (रविवार) को 27 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी परीक्षा, अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड….
Uttarakhand Lab Assistant exam
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… बीते दिनों परीक्षा कैलेंडर जारी करने के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी यूकेपीएससी ने प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन आगामी 26 मई, 2024 (रविवार) को प्रदेश के समस्त जनपदों के 27 परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- UKPSC EXAM Calendar 2024: युवा ध्यान दें, लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी इस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी द्वारा अपना प्रवेश-पत्र (Admit-Card) आयोग की आधिकारिक वेबसाईट psc.uk.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र डाक द्वारा पृथक से प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें- UKSSSC कराएगा समूह-ग की नौ भर्तिया परीक्षा कैलेंडर हुआ जारी…..