UKPSC EXAM Calendar 2024: युवा ध्यान दें, लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
By
UKPSC EXAM Calendar 2024: अप्रैल से दिसंबर के मध्य आयोजित होंगी 14 परीक्षाएं, अपर निजी सचिव भर्ती का विज्ञापन भी होगा जारी….
UKPSC EXAM Calendar 2024
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग यानी यूकेपीएससी ने 14 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। बताया गया है कि ये सभी भर्ती परीक्षाएं अप्रैल महीने से दिसम्बर 2024 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह-ग) परीक्षा-2023, औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023, प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-02) परीक्षा-2023, उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक/सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) परीक्षा-2023, प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, रा.इ.का./रा.बा.इ.का. सीमित विभागीय परीक्षा-2024, अन्वेषक कम संगणक/सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023, सचिवालय/लोक सेवा आयोग/राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा -2023, अपर निजी सचिव परीक्षा-2024, उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2024, ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-‘ख’) परीक्षा-2024, उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना),गुल्मनायक पुरूष (पीएसी/आईआरबी) अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024, पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024 की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें, UKSSSC ने निकाली PWD में समूह ग की भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में यह भी बताया गया है कि उपरोक्त 14 परीक्षाओं में से अपर निजी सचिव परीक्षा 2024 के लिए विज्ञापन इसी वर्ष जारी किया जाएगा।
आयोग द्वारा जारी 14 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर:-
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अभिभावक ध्यान दें, स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश के लिए दो मई से होंगे ट्रायल…