Uttarakhand Police SI result 2025: उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम जारी, कट ऑफ लिस्ट के साथ करें अपना नाम चेक..
Uttarakhand police daroga SI bharti exam result 2025 out by UKPSC check cut off latest update today.: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि लोक सेवा आयोग ने बीते शुक्रवार को पुलिस सब इंस्पेक्टर गुल्मनायक और फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन भी अभ्यर्थियों ने इन पदों पर परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट PSC.UK.IN पर चेक कर सकते हैं। बताते चले आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं।
यह भी पढ़े :UKSSSC assistant teacher result: उत्तराखण्ड LT परीक्षा परिणाम घोषित
गौर हो कि SI भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा पास करने वालों की लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। उसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज सत्यापन हुआ और अंतिम चयन मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और अभ्यर्थियों की दी गई प्रेफरेंस के आधार पर तैयार की गई है। उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा पूरी हो चुकी है और परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। अब अगला चरण मेडिकल परीक्षण का होगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा पहले ही क्वालीफाइंग नेचर में हो चुके हैं अब अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के आधार पर जारी की जाएगी।
UKPSC SI Cut Off 2025: देखें कैटेगरीवार कटऑफ
यूआर (UR) 205.66
यूआर / यूएफ 179.23
ईडब्ल्यूएस (EWS) 201.85
ईडब्ल्यूएस / यूएफ 179.22
ओबीसी (OBC) 198.80
ओबीसी / यूएफ 175.41
एससी (SC) 174.14
एससी / यूएफ 168.55
एसटी (ST) 189.39
डीएफएफ 170.84
ईएक्सएस 151.26
उपनिरीक्षक (अभिसूचना)
यूआर (UR) 201.60
यूआर / यूएफ 182.53
ईडब्ल्यूएस (EWS) 195.24
ईडब्ल्यूएस / यूएफ 177.95
ओबीसी (OBC) 194.99
ओबीसी / यूएफ 174.65
एससी (SC) 167.78
एससी / यूएफ 162.95
एसटी (ST) 186.34
ईएक्सएस 154.06
गुल्मनायक (पुरुष – PAC/IRB)
यूआर (UR) 190.16
ईडब्ल्यूएस (EWS) 185.33
ओबीसी (OBC) 186.34
एससी (SC) 160.67
एसटी (ST) 177.45
डीएफएफ 163.46
जाने कितने पदों पर हुई थी भर्ती
सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना): 108 पद
गुल्मनायक (पुरुष – पीएसी/आईआरबी): 89 पद
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला): 25 पद
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।