Uttarakhand UKSSSC ADO Exam : 5 अक्टूबर को होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पद पर होनी थी भर्ती..
Uttarakhand uksssc assistant development officer ADO Exam postponed : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, आगामी 5 अक्टूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग 2/ सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा प्रस्तावित हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के निवेदन व फीडबैक के आधार पर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। वही उपरोक्त परीक्षा की अगली तिथि के संबंध में संबंधित अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा।
यह भी पढ़े :UKSSSC EXAM CALENDAR DATE 2025: नया कैलेंडर जारी 10 परीक्षाओं की तिथि घोषित
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते बुधवार की शाम 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग 2, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पदों पर लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने तैयारियां अधूरी होना और परीक्षार्थियों की मांग का हवाला देते हुए इस परीक्षा को स्थगित किया है। बताते चले पहले आयोग ने बोर्ड बैठक और फिर मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारी की समीक्षा भी की थी। जबकि आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया का कहना था की परीक्षा की तैयारी पूरी है। वहीं अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की बात की गई थी लेकिन बीते बुधवार को अचानक से परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में अब 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं पर भी संशय बनने लगा है।