UKSSSC Group C Vacancy :उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह ग के 241 पदों पर निकली भर्ती, 6 फरवरी से 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन……
UKSSSC Group C Vacancy उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह ग के 241 पदों को भरा जाना है जिसके लिए आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 6 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें इस भर्ती मे विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाना है जिसके लिए उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए:UKPSC: उत्तराखंड वन विभाग में निकली अफसरों की भर्ती जल्द करें आवेदन…
बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह ग के 241 पदों को भरा जाना है जिसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जारी विज्ञापन के मुताबिक 6 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आवेदन की तिथि घोषित की गई है जिसकी परीक्षा 20 अप्रैल को होनी तय की गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी के इस भर्ती में शामिल होने के लिए 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग के मुताबिक सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) के 7 पदों को भरा जाना है जबकि प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा) के तीन पद तथा डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन पद भरे जाने है। जबकि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) के छह, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) के 19, पर्यवेक्षक (पाककला/कुकरी) का एक, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 के पांच, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के छह, प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) के छह, पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120, प्रयोगशाला सहायक के सात, स्नातक सहायक के दो, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट के 10, जल संस्थान के अंतर्गत कैमिस्ट के 12, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत फोटोग्राफर के तीन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत प्रतिरूप सहायक के 25, वैज्ञानिक सहायक के छह रिक्त पदों को मिलाकर कुल 241 पदों पर भर्ती होनी है ।