UKSSSC EXAM Date Calendar 2025: उत्तराखंड ग्रुप C की 14 भर्तियों का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा..
UKSSSC released new exam calendar 2025 for 14 bharti exam date latest news today: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समस्त अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि UKSSSC ने ग्रुप C भर्ती कैलेंडर 2025 26 जारी कर दिया है।जिसके चलते आयोग ने आने वाले महीने में भर्तियों और उनकी विज्ञापन तिथि तथा परीक्षा तिथि का पूरा शेड्यूल भी जारी किया है। इतना ही नहीं बल्कि इसमें कुल 14 भर्तियों का उल्लेख किया गया है। बताते चले इस कैलेंडर में वन दरोगा, सहायक अध्यापक, सहायक लेखाकार वाहन चालक समेत कृषि और विज्ञान से जुड़ी भर्तियां शामिल है।
यह भी पढ़े :UKSSSC EXAM CALENDAR DATE 2025: नया कैलेंडर जारी 10 परीक्षाओं की तिथि घोषित
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वन दरोगा पदों की शारीरिक माप जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर 2025 से किया जाना है।जबकि सामान्य इंटर स्तर कनिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक आदि के पदों के लिए विज्ञापन 5 दिसंबर 2025 को आएगा और 10 मई 2026 को परीक्षा होगी।वही स्नातक स्तरीय पदों के लिए विज्ञापन 21जनवरी 2026 को जारी होगा जबकि परीक्षा 21 जून 2026 को होगी। इसके अलावा सहायक अध्यापक विशेष शिक्षा शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 12 सितंबर 2025 को आएगा जबकि परीक्षा 18 जनवरी 2026 से आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 36 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 14 नवंबर 2025 को निकलेगा और परीक्षा 29 मार्च 2026 को होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
1.वन दरोगा पदों की शारीरिक माप-जोख / दक्षता परीक्षा (विज्ञापन सं. 68) 124 पद (28 अक्तूबर, 2025 से)
2.सहायक लेखाकार एवं सहायक समीक्षा अधिकारी / वैयक्तिक सहायक (विज्ञापन सं. 69, 70) टंकण / आशुलेखन परीक्षा लिखित प्रतियोगी परीक्षा के उपरान्त 17 नवंबर, 2025 से
3.उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के राज्य / जिला सदस्य (विज्ञापन सं. 72) साक्षात्कार 20 पद 15 दिसंबर, 2025 से
4.सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) (माध्यमिक शिक्षा विभाग)128 पद विज्ञापन तिथि 12 सितंबर 2025 परीक्षा प्रारंभ 18 जनवरी, 2026 से
5.विशेष तकनीकी अर्हता के पद (विभिन्न विभाग)62 पद विज्ञापन तिथि 26 सितंबर, 2025 ( 01 फरवरी, 2026 परीक्षा प्रारंभ)
6.वाहन चालक (विभिन्न विभाग) 37 पद 15 अक्तूबर, 2025 ( 22 फरवरी, 2026 परीक्षा)
7.कृषि (इंटरमीडिएट / स्नातक) अर्हता के पद 212 पद ( 31 अक्तूबर, 2025 ) 15 मार्च, 2026 परीक्षा प्रारंभ
8.सहायक लेखाकार (विभिन्न विभाग) 36 पद (14 नवंबर, 2025) 29 मार्च, 2026 परीक्षा प्रारंभ तिथि
9.वाहन चालक परीक्षा क्रमांक-6 पर अंकित पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के उपरान्त वाहन चालन परीक्षण 17 अप्रैल, 2026 से
10.सामान्य इंटर स्तरीय पद (कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक व अन्य) 386 पद 05 दिसंबर, ( 2025 10 मई, 2026)
11.आईटीआई / डिप्लोमा अर्हता के पद 41 पद 24 दिसंबर, 2025( 31 मई, 2026)
12.विज्ञान (इंटरमीडिएट / स्नातक) अर्हता के पद 04 07 जनवरी, 2026 (07 जून, 2026)
13.स्नातक स्तरीय अर्हता के पद (विभिन्न विभाग) 48 21 जनवरी, 2026 (21 जून, 2026)
14.टंकण एवं आशुललेखन परीक्षा क्रमांक 08 और 10 पर अंकित पदों के लिए) (30 जून, 2026 से)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।