UKSSSC CBI janch Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी सीबीआई जांच के लिए हामी, युवाओं के समर्थन में आया फैसला
UKSSSC paper leak case Youth Protest CBI janch investigation CM Dhami agree paper cancel uttarakhand breaking news today:इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है, जहां पर बीते कई दिनों से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में युवा अपने धरने पर डटे हुए है। इसी बीच आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने बेरोजगार युवाओं के हित में फैसला लेते हुए सीबीआई जांच की हामी भर दी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को राजधानी देहरादून में यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण पर आंदोलनरत युवाओं के समर्थन में फैसला आया है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद देहरादून धरना स्थल पर जाकर आंदोलन पर बैठे युवाओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच की संस्तुति दी। बता दें पेपर लीक प्रकरण के कारण पिछले 8 दिनों से युवा देहरादून के परेड ग्राउंड पर धरना दे रहे हैं। जिसमे उनकी मांग है कि पेपर लीक की सीबीआई जांच व लिक हुए पेपर को रद्द किया जाए जिसमें सीबीआई जांच की मांग सरकार द्वारा मान ली गई है।हालांकि पेपर रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पर आयोग फैसला लेगा। इसके साथ ही युवाओं पर दर्ज किए गए मुकदमे भी वापस होंगे। वहीं नकल विरोधी कानून के तहत परीक्षा के रद्द होने की पूरी संभावना है।